Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुमटी पार करने के दौरान ट्रैक पर फंसा ट्रक, अफरातफरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Dec 2018 08:09 PM (IST)

    महनार। सोनपुर बछबाड़ा रेल खंड के महनार रोड स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक पर रेल ट्रैक में ट्रक के फंस जाने के कारण काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इसके कारण पूरबिया एक्सप्रेस गाड़ी को पटोरी स्टेशन पर आधे घंटे तक रोक कर रखा गया।

    गुमटी पार करने के दौरान ट्रैक पर फंसा ट्रक, अफरातफरी

    महनार। सोनपुर बछबाड़ा रेल खंड के महनार रोड स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक पर रेल ट्रैक में ट्रक के फंस जाने के कारण काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इसके कारण पूरबिया एक्सप्रेस गाड़ी को पटोरी स्टेशन पर आधे घंटे तक रोक कर रखा गया।मिली जानकारी के अनुसार महनार रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक पर सड़क पर करने के दौरान रेल फाटक के ट्रैक के बीचो-बीच एक ट्रक फंस गया। जैसे ही ट्रक रेल लाइन पर फंसा रेलवे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई क्योंकि पूरबिया एक्सप्रेस पटोरी स्टेशन की ओर से आ रही थी। यह ट्रेन महनार स्टेशन पर नहीं रुकती। इसके बाद तत्काल पूरबिया एक्सप्रेस को पटोरी में रोका गया। बाद में जेसीबी मशीन से रेल ट्रैक से ट्रक को निकाला गया। रेलवे के गेटमैन ने इसकी सूचना पर स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर  आरपीएफ के प्रवीण कुमार, इंजीनिय¨रग विभाग के कर्मी आदि ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें