लड़कियों को छेड़ते थे मनचले, एेसी सजा मिली कि मुंह छुपाए फिर रहे
तीन मनचले युवक राह चलती लड़कियों से रोज छेड़खानी करते थे। गांव वालों ने पंचायत बैठाई और पंचायत के फैसले पर तीनों के मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव घुमाया गया।
पटना [जेएनएन]। वैशाली में तीन युवक हर दिन राह चलने वाली लड़कियों से छेड़खानी करते थे। लेकिन छेड़खानी करना उन्हें इतना महंगा पड़ा है कि वो किसी को अपना मुंह दिखाने में शर्म कर रहे हैं। छेड़खानी कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पूरे चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया।
जानकारी के अनुसार स्कूल या बाजार आते-जाते युवतियों पर तीनों आरोपी फब्तियां कसते थे। कई बार डांट डपट के बावजूद ये मानने को तैयार नहीं थे। तंग आकर पीड़ित युवतियों ने अपने परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद गांव में तनाव हो गया क्योंकि आरोपी युवक भी स्थानीय ही थे। इसलिए ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी ग्राम विकास समिति को दी।
ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को चमरहरा ग्राम पंचायत भवन में पंचायत बैठी। जिसमें आरोपी तीन युवकों को भी इस पंचायत में बुलाया गया। घंटो बहस के बाद पंचायत ने आरोपी युवकों के चेहरे पर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाने का फरमान जारी किया।
पंचायत के फरमान पर ग्रामीणों ने तीनों युवक के चेहरे पर कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया। पंचायत ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।