Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली में रिंग बांध निर्माण की मांग को लेकर हजारों लोगों ने सोनपुर में किया धरना-प्रदर्शन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:18 PM (IST)

    सोनपुर प्रखंड के सबलपुर समेत सात पंचायतों के लोगों ने रिंग बांध की मांग को लेकर अनुमंडल मुख्यालय पर धरना दिया। रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बाढ़ और कटाव से सुरक्षा की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने पटना से दिल्ली तक प्रदर्शन करने की चेतावनी दी और राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का संकल्प लिया।

    Hero Image
    हजारों लोगों ने सोनपुर में किया धरना-प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर सहित सात पंचायतों के हजारों लोगों ने गुरुवार को रिंग बांध निर्माण की मांग को लेकर सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। अनुमंडल कार्यालय कैंपस में वर्षा का पानी जमा होने की वजह से प्रखंड सह अंचल कार्यालय कैंपस में धरना दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति, सोनपुर के बैनर तले आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में लोगों ने बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए रिंग बांध का निर्माण कराने की मांग की। साथ ही विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का भी संकल्प लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रिंग बांध के लिए पटना से लेकर जरूरत पड़ी तो दिल्ली के जंतर-मंतर तक धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

    धरना सभा को संबोधित करते हुए मिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमोद गोप ने कहा कि रिंग बांध निर्माण के लिए 84 करोड़ रुपए आवंटन से संबंधित समाचार को भ्रामक बताते हुए, इससे बचने की सलाह दी। कहा कि इस तरह का कोई संदेश विभागीय या अधिकृत तौर पर रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति को नहीं मिला है।

    इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गंगाजल पंचायत, शाहपुर पंचायत, राहर दियारा-नजरमीरा पंचायत एवं सबलपुर की चारों पंचायतों की सवा तीन लाख की आबादी और 35 हजार घरों की सुरक्षा, रेलवे की जमीन, स्कूल, अस्पताल भवन आदि को कटाव से बचाने के लिए रिंग बांध निर्माण की मांग को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अमोद गोप ने किया। धरना सभा को किसान नेता ब्रज किशोर शर्मा, जेपी सेनानी धर्मनाथ शर्मा, वामपंथी चिंतक जय प्रकाश, शत्रुघ्न शर्मा, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, गन्नी नाथ राय, महेश कुमार यादव, विजय साह सरपंच, पूर्व उप प्रमुख संजय सिंह, दिलीप शर्मा सरपंच, दया शंकर राय, मुस्तफा, पंकज राय, उत्तरी पंचायत के मुखिया त्रिभुवन राय, मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया दिनेश राय, विनोद सिंह, ललन शर्मा, भाकपा नेता डॉ. नागेंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि राजीव कुमार मुनमुन, रवि राय, पछियारी पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया।