बैंक के विस्तार की दिशा में काम करने की है आवश्यकता : विधायक
दी वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक की 34 वीं वार्षिक आमसभा स्थानीय कुशवाहा आश्रम में हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक के लाभ-हानि खातों के साथ ...और पढ़ें

हाजीपुर (वैशाली) । दी वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक की 34 वीं वार्षिक आमसभा स्थानीय कुशवाहा आश्रम में हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक के लाभ-हानि खातों के साथ बैलेंस शीट प्रस्तुत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए बैंक अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि महामारी में भी बैंक का शुद्ध एनपीए शून्य प्रतिशत के आंकड़ा में बरकरार रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक 1 करोड़ 4 लाख 42 हजार रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। सभा में बैलेंस शीट अपनाते हुए लाभांश वितरण की घोषणा और पूंजी जुटाने का संकल्प लिया गया।
बैंक के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विपिन तिवारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बैंक की वर्तमान स्थिति, बैंककारी विनियम अधिनियम 1949 के तहत सहकारी बैंकों के स्वरूप में बदलाव के अनुसार बैंक की उपविधियों में संशोधन के प्रस्ताव आमसभा के समक्ष प्रस्तुत किया। इस मौके पर बैंक बोर्ड ने प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट एवं कार्ययोजना आदि प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। बैंक कार्य क्षेत्र को संपूर्ण बिहार में आच्छादित करने एवं उपविधियों में संशोधन को अनुमोदित करने के साथ बैंक सदस्यों को 9 प्रतिशत लाभांश वितरण का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसके विस्तार की दिशा में काम करने की आवश्यकता बताई। आमसभा में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष विशुन देव राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक शामिल हुए। बैंक उपाध्यक्ष किरण कुमारी सहित बैंक निदेशक मंडल के सदस्यों ने आमसभा को संबोधित करते हुए सभी से बैंक के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।