वैशाली में खुदाई के दौरान मिली भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर भागने वाला गिरफ्तार, मूर्ति बरामद
वैशाली के ऐतिहासिक राजा विशाल के गढ़ के निकट खुदाई के दौरान मिली एक अष्टधातु के गणेश भगवान की मूर्ति लेकर भागने वाला व्यक्ति को वैशाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली गांव से गिरफ्तार कर लिया। तिलक सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई पुलिस कर रही है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली के ऐतिहासिक राजा विशाल के गढ़ के निकट खुदाई के दौरान मिली एक अष्टधातु के गणेश भगवान की मूर्ति लेकर भागने वाला व्यक्ति को वैशाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अरविंद राय को थाने पर लाकर पुलिस ने गहन पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान वह बताया कि वह मूर्ति अपने घर में छुपा कर रखें हुए हैं, साथ ही बताया कि वह अपने घर में मिट्टी के अंदर मूर्ति को छुपा कर रखे हुए थे।
अरविंद को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं सूचना देने वाले तिलक सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई पुलिस कर रही है।
पूछताछ के पश्चात वैशाली थाने के एसआई सोनू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मिट्टी की खुदाई कर मूर्ति बरामद कर लिया।
बरामद किया गया मूर्ति गणेश भगवान का सोने से निर्मित बताया जा रहा है। सोनू कुमार ने बताया कि मूर्ति को अरविंद एक प्लास्टिक के डब्बा में रखकर जमीन के अंदर छुपा कर रखे हुए है।
मिट्टी की खुदाई कर मूर्ति बरामद घर थाने पर लाया गया है। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी गई है। पुरातत्व विभाग मूर्ति की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। यह जानकारी वैशाली थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल ने दी।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थल राजा विशालगढ़ के पश्चिम निजी जमीन पर निजी कार्य के लिए अरविंद राय मिट्टी की खुदाई जेसीबी से करवा रहा था। इसी दौरान मूर्ति मिली थी।
मिट्टी खुदाई के दौरान स्थानीय तिलक सहनी शौच के लिए जा रहे थे, इसी दौरान मिट्टी खुदाई के क्रम में एक गगरी मिला जिसे तिलक सहनी ने उठा लिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अरविंद राय ने तिलक सहनी को गाली गलौज करते हुए गगरी छिनकर फरार हो गया।
तिलक सहनी ने गगरी का एक टुकरा वैशाली थाने की पुलिस को ले जाकर सौंपा। और इसकी जानकारी दी। वैशाली पुलिस ने अरविंद राय के घर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की लेकिन अरविंद राय वहां से फरार हो गया।
इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि वैशाली गांव से अरविंद राय को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने घर में मिट्टी में छुपा कर एक मूर्ति रखा है। मिट्टी खुदाई कर मूर्ति बरामद कर इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी गई है।
उन्होंने कहा कि बीते माह अरविंद राय निजी कार्य के लिए मिट्टी खुदाई कर रहा था। इसी दौरान वह मूर्ति मिलने के बाद लेकर घर भाग गया था।
अरविंद राय को जेल भेज दिया गया है। वहीं मूर्ति की सूचना देने वाला तिलक सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।