वैशाली के गोरौल में संजना हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
21 मई को रूपेश कुमार अमन कुमार और एक अन्य युवक ने संजना कुमारी का अपहरण कर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को अमन के मक्के के खेत में दबा दिया गया। पूछताछ में रूपेश ने हत्या का मुख्य कारण अपनी चचेरी बहन संजना के बीच संबंधों को बताया। घटना के बाद वह मोबाइल बंद कर दूसरे प्रदेश में छिपा हुआ था।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित संजना हत्याकांड के मुख्य आरोपी रूपेश कुमार को पुलिस ने मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के न्यू गंडक पुल के निकट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी स्थानीय पांचू सिंह का पुत्र है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने बुधवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि 21 मई को रूपेश कुमार, अमन कुमार और एक अन्य युवक ने संजना कुमारी का अपहरण कर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को अमन के मक्के के खेत में दबा दिया गया। पूछताछ में रूपेश ने हत्या का मुख्य कारण अपनी चचेरी बहन संजना के बीच संबंधों को बताया। घटना के बाद वह मोबाइल बंद कर दूसरे प्रदेश में छिपा हुआ था। पुलिस ने अकाउंट लेनदेन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की।
एसपी ने बताया कि 27 मई को भगवानपुर थानांतर्गत लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय के पास से संजना भारती का अपहरण कर हत्या की गई थी। इस मामले में भगवानपुर थाना कांड संख्या 190/25 दर्ज हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) लालगंज गोपाल मंडल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने मानवीय व तकनीकी सूचना के आधार पर एक आरोपी पीरापुर मथुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार निराला उर्फ धरम सिंह के पुत्र अमन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। गिरफ्तार आरोपी रूपेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना में कांड संख्या 524/21 दर्ज है।
आरोपित के घर 27 जुलाई को हुई थी कुर्की जब्ती की कार्रवाई
फरार आरोपित रूपेश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। 27 जुलाई को न्यायालय के आदेश पर उसके घर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई भी हुई। पुलिस टीम ने पंजाब और लखनऊ में भी छापेमारी की। अंततः मंगलवार की शाम उसे हाजीपुर के न्यू गंडक पुल के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ में रूपेश ने संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि मृतका के साथ उसके गलत संबंध थे।
वह अश्लील फोटो लेकर उसे ब्लैकमेल करता था। इस बीच मृतका गर्भवती हो गई थी, जिसके कारण हत्या की योजना बनाई गई। तीनों आरोपितों ने मिलकर संजना की हत्या कर शव खेत में दफना दिया था, जिसे बाद में बरामद किया गया। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मक्के खेत में एक गड्ढे से मिला था शव
27 मई को पीरापुर गांव की 20 वर्षीय संजना कुमारी एडमिट कार्ड लेने कॉलेज गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। स्वजनों ने काफी खोजबीन की, फिर भगवानपुर और गोरौल थाने में शिकायत की, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। इसके बाद मां ने न्यायालय में शिकायत की। अदालत ने गोरौल थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया, लेकिन इसके बावजूद मामला दर्ज नहीं हुआ।
10 जुलाई को किसान धर्मेंद्र कुमार अपने खेत की जुताई कर रहे थे। ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में फंस गया तो वहां से दुर्गंध आने लगी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद किया। मौके से छात्रा का बैग भी मिला, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और एडमिट कार्ड थे। इन्हीं दस्तावेजों से संजना की पहचान हुई थी।
अमन को रिमांड पर लेगी पुलिस
संजना हत्याकांड में मुख्य आरोपी रूपेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अमन को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। एसपी ने बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई थी कि उस दिन संजना अमन की कार से ही कालेज गई थी। अमन को रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल इस मामले में फरार एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष निलंबित,अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी
छात्रा का शव मिलने के बाद एसपी ललित मोहन शर्मा ने गोरौल थानाध्यक्ष रोशन कुमार को निलंबित कर दिया। भगवानपुर थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद के निलंबन का प्रस्ताव भी भेजा गया और बाद में उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। गोरौल थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। एसपी ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।