कुख्यात सोहन गोप ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
संवाद सूत्र राघोपुर: वैशाली एवं पटना जिला के कुख्यात अपराधी 50000 का इनामी सोहन राय उर्फ सोहन गोप ने सोमवार को पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण। सोमवार को लगभग
वैशाली। वैशाली एवं पटना जिले के कुख्यात एवं 50 हजार रुपये के इनामी सोहन राय उर्फ सोहन गोप ने सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे अपने सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में रुस्तमपुर ओपी अध्यक्ष विष्णुदेव दुबे के समक्ष सरेंडर कर दिया। सोहन राय के आत्मसमर्पण के बाद उसके दर्जनों समर्थक बाइक से सोहन राय के साथ हाजीपुर कोर्ट तक गए। समर्थक सोहन राय ¨जदाबाद के नारे लगा रहे थे। सोहन राय पटना एवं वैशाली जिले में कई आपराधिक मामलों में आरोपित है। वह वर्ष 2017 में पीएमसीएच के कैदी वार्ड से भाग निकला था। उसी समय से पटना एवं वैशाली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जोर लगा रही थी। राघोपुर की जफराबाद पंचायत के सैफाबाद के रहने वाले सोहन राय उर्फ सोहन गोप का अपने इलाके में काफी दबदबा है।
इस संबंध में रुस्तमपुर ओपी अध्यक्ष विष्णु देव दुबे ने बताया कि रुस्तमपुर ओपी में सोहन राय के ऊपर कांड संख्या 85/10 के तहत हत्या का मामला, कांड संख्या 49/16 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला एवं कांड संख्या 18/ 19 के तहत हमला कर पुलिस की गिरफ्त से भागने का मामला दर्ज है।
ज्ञात हो कि बीते 25 जनवरी की सुबह एएसपी अभियान सूर्यकांत ¨सह के नेतृत्व में पुलिस व एसटीएफ की टीम ने सोहन गोप को पकड़ने के लिए उसके घर पर छापेमारी की थी। पुलिस ने सोहन राय को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उसके सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस से सोहन राय को छुड़ा लिया था। सोहन राय पर कई आपराधिक मामले वैशाली एवं पटना के पीरबहोर थाने सहित अन्य थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने सोहन राय के ऊपर 50000 का इनाम भी घोषित कर रखा है। वर्ष 2017 में पटना पुलिस की मदद से सोहन राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था। वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर कैदी वार्ड से फरार हो गया था। इस मामले में पटना के पीरबहोर थाने में कांड संख्या 89/17 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में भी पटना पुलिस को सोहन राय की तलाश थी। सोहन राय की पत्नी रूना देवी वर्तमान में राघोपुर पश्चिम से जिला पार्षद हैं जबकि पतोहू ¨रकी देवी वर्तमान में जफराबाद पंचायत की मुखिया।
सोहन गोप के सरेंडर करने के वक्त पुलिस निरीक्षक राघोपुर कुमार दीपक, राघोपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे, रुस्तमपुर ओपी अध्यक्ष विष्णुदेव दुबे, जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।