Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: हाजीपुर में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, काफिले में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; 3 चालक और सुरक्षाकर्मी जख्मी

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:15 AM (IST)

    हाजीपुर में तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। तेजस्वी यादव घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। तेजस्वी यादव ने घटना पर दुख जताते हुए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    हाजीपुर में तेजस्वी प्रसाद यादव। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढिया पुल के निकट गत रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के काफिले में शामिल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

    इसमें एस्कॉर्ट में शामिल सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। सभी को तेजस्वी प्रसाद यादव खुद इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने घायलों का इलाज किया।

    घायलों की पहचान रामनाथ यादव, ललन कुमार और धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पटेढा टोल प्लाजा के निकट से ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं, चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 

    सदर अस्पताल में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग सुबह 10:00 बजे मधेपुरा कार्यक्रम के लिए गए थे।

    कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस लौट रहे थे। चाय पीने के लिए रूके थे, इसी दौरान एक ट्रक ने अनबैलेंस होकर ठीक उनके सामने दो-तीन वाहनों में टक्कर मार दी। 

    उन्होंने कहा कि चालक और सुरक्षाकर्मी वहां खड़े थे, जिसमें दो-तीन लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि तेजस्वी से ठीक 5 फीट की दूरी पर यह हादसा हुआ है। अगर थोड़ा इधर-उधर होता तो तेजस्वी भी दुर्घटना का शिकार हो जाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने कहा कि घटना के बारे में प्रशासन के लोगों को सूचना दी गई। आगे पटेढा टोल प्लाजा के पास प्रशासन के लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। अपने एस्कॉर्ट के गाड़ी से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

    तेजस्वी यादव से उनकी सुरक्षा में लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि घटना होती रहती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन जो दुर्घटना हुई है, इसमें जो लापारवाह लोग हैं उनपर एक्शन होना चाहिए।

    चाहे कोई भी हो कहीं भी दुर्घटना होती है, आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। इस देश में सबसे ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना में मरते हैं। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।   

     

    मधेपुरा से पटना लौट रहे थे तेजस्वी

    गौरतलब है कि गत देर रात तेजस्वी प्रसाद यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया फूलों से कुछ दूर पहले तेजस्वी यादव का काफिला एक चाय के दुकान पर रुका। वह चाय पी रहे थे।

    इसी दौरान कई एस्कॉर्ट गाड़ी में ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसमें सुरक्षा कर्मी ड्राइवर समेत तीन जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। तेजस्वी यादव खुद सदर अस्पताल पहुंच गए। 

    सिविल सर्जन डॉक्टर श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि नेता विरोधी दल कहीं से लौट रहे थे। उन्हें कैसे कोर्ट गाड़ी में सड़क दुर्घटना हुई है।

    उन्हीं के एस्कॉर्ट गाड़ी में बहने धक्का मारा है। वह खुद भी सदर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया गया।