Bihar Politics: यहां से चुनाव लड़ सकते हैं तेज प्रताप यादव, काफिले की गाड़ियों का झंडा भी बदला
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने महुआ में कहा कि यदि जनता चाहेगी तो वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे पर यह स्पष्ट नहीं किया कि किस पार्टी से। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और कहा कि यह क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगा। उन्होंने अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

संवाद सहयोगी, महुआ। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और परिवार से अलग राह पकड़ ली है। पार्टी व परिवार से बेदखल किए जाने के बाद गुरुवार को वे पहली बार महुआ पहुंचे।
यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर महुआ की जनता रूपी भगवान का आदेश होगा, तो मैं महुआ विधानसभा से ही चुनाव लड़ूंगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व मंत्री हरे रंग की टोपी में नजर आए, जबकि उनके समर्थकों के हाथों में पीले और हरे रंग के झंडे थे, जिन पर तेज प्रताप टीम लिखा हुआ था। उनके काफिले में शामिल सभी गाड़ियों पर भी यही झंडे लगे हुए थे। समर्थक लगातार उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और कहा कि यह महुआ क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मैंने महुआ की जनता से वादा किया था, जो अब पूरा होने वाला है।
महागठबंधन सरकार ने इसकी मंजूरी दी थी। वर्षों से स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अब इस अस्पताल से न केवल महुआ, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
उन्नत सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ और समय पर पूरा हो। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
इसमें चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी सेवा, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, लैबोरेटरी और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता, सुविधाओं की उपलब्धता और भविष्य की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों, अभियंताओं और अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल निर्माण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
निरीक्षण के बाद तेज प्रताप यादव का काफिला डगरू पंचायत स्थित परमानंदपुर लाल गांव पहुंचा, जहां वे समाजसेवी रंजीत राय के आवास पर कार्यकर्ताओं से मिले और उनके साथ संवाद किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि बालेंद्र दास, मोतीलाल, रंजीत राय, रंजन यादव, मुकुल कुमार, वार्ड संघ अध्यक्ष मुकेश यादव, उपेंद्र राय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।