Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिदुपुर सिक्स लेन पुल बना स्टंटबाजों का अड्डा, बाइक पर युवक दिखा रहे हीरोपंती; वीडियो वायरल

    By Ravikant SinghEdited By: Ashish Mishra
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 12:56 PM (IST)

    वैशाली के कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स-लेन पुल पर बाइक और पिकअप से स्टंट करते युवकों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह पुल हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटित किया गया था। इसी पुल पर हाल ही में हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। लोग पुल पर पुलिस की ड्यूटी न होने पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।  

    Hero Image

    कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल पर बाइक पर स्टंट करते युवक।

    संवाद सूत्र, जागरण राघोपुर। बाइक पर चढ़कर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक राजनीतिक पार्टी का गाना सेट करके युवक पुल पर स्टंट करते दिख रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक नहीं बल्कि कई कई वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो वैशाली के कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक पर खड़ा होकर युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है। दूसरी वीडियो पिकअप स्टंट करते हुए वायरल हो रही है। जिसमें पिकअप पर चालक के अलावा एक अन्य लड़का बैठा हुआ है और पिकअप को सिक्स लाइन पुल पर स्टंट कर रहा है।

    बाइक और पिकअप स्टंट का वीडियो पिछले दो दिनों से इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद स्थानीय प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल का किया था उद्घाटन

    गौरतलब हो कि बीते 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद बाइक सवार युवक सिक्स लाइन पुल पर स्टंट करके लगातार रील बना रहे हैं।

    यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई न किए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    बाइक की टक्कर में दो युवकों की हुई थी मौत

    बीते दिनों कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल के पाया नंबर 15 के निकट दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है।

    प्रसारित वीडियो के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।। चर्चा है कि सरकार के द्वारा सिक्स लाइन पुल का उद्घाटन कर दिया गया। पुल पर पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाई गई, जिसके कारण स्थानीय युवक बाइक पर स्टंट करके रील बना रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner