वैशाली में छात्र की गोली मारकर हत्या:घर से दूर बुलाकर सिर और पैर में मारी गोली, मौके पर ही मौत
रात करीब आठ बजे किसी के बुलाने पर शिवम घर के पास स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले मेले के स्थल के पास ले गया। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे स्वजन और ग्रामीणों ने देखा कि शिवम खून से लथपथ जमीन पर गिरा था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

संवाद सूत्र, जंदाहा(वैशाली)। जंदाहा प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरप्रसाद पंचायत के मरई गांव में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मरई निवासी संतोष कुमार सिंह के पुत्र 20 वर्षीय शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे स्वजन और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। शिवम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक छोटी बहन है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे किसी के बुलाने पर शिवम घर के पास स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले मेले के स्थल के पास ले गया। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे स्वजन और ग्रामीणों ने देखा कि शिवम खून से लथपथ जमीन पर गिरा था। उसे दो गोलियां लगी थीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही महिसौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पर एसडीपीओ महुआ संजीव कुमार और जंदाहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि मृतक के स्वजनों से लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उसके बाद हत्या के कारण का खुलासा संभव होगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है।
जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ने बंधाया ढांढ़स
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही जिला पार्षद विभा देवी, समाजसेवी सनोज कुमार सिंह, पंचायत मुखिया विनोद कुमार, समाजसेवी रामानंद पांडे और सुरेश प्रसाद सिंह सहित कई ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।