Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पातेपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में मारी टक्कर, इंटर के छात्र की मौत

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 05:03 PM (IST)

    वैशाली जिले के पातेपुर में एक सड़क हादसे में इंटर के छात्र की मौत हो गई। बाजीतपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। विधायक ने शोक व्यक्त किया है।

    Hero Image
    छात्र की मौत के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग। (जागरण)

    संवाद सूत्र, पातेपुर। पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर-आसमां ग्रामीण सड़क पर बाजितपुर करतार गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक के धक्के से साइकिल सवार इंटर के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

    मृतक 19 वर्षीय धर्मवीर कुमार आसमां गांव निवासी देवचंद्र पासवान का पुत्र था। इसकी सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को बाजीतपुर करतार के पास जाम कर दिया और मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम को खुलावाया।

    मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह धर्मवीर कुमार साइकिल से अपने प्लस टू विद्यालय जा रहा था। जैसे ही वह बाजिपुर करतार गांव के समीप पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं, छात्र की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

    पुलिस और जनप्रतिनिधियों की पहल पर शांत हुए लोग

    इसकी सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, लोग मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम पर अड़े रहे।

    बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के सहयोग से लोगों को शांत कराया गया और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका। सड़क जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

    विधायक ने जताया शोक, स्वजनों को दी सांत्वना

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया और मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने अपनी ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

    मृतक चार बहनों में एकमात्र भाई था और पढ़ाई में काफी मेधावी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया है। स्वजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।