Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषणमुक्त एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल का उपयोग करने के लिए नुक्कड़ नाटक

    हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर स्थित सत्यम पेट्रोल पंप पर इंडियन आयल कारपोरेशन के एक्सट्रा ग्रीन का रोल आउट का विभाष कुमार ने रिमोट से उद्घाटन किया।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 Jan 2022 12:17 AM (IST)
    Hero Image
    प्रदूषणमुक्त एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल का उपयोग करने के लिए नुक्कड़ नाटक

    संवाद सूत्र, भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर स्थित सत्यम पेट्रोल पंप पर इंडियन आयल कारपोरेशन के एक्सट्रा ग्रीन का रोल आउट का विभाष कुमार ने रिमोट से उद्घाटन किया। मौके पर कुमार ने कहा कि एक्स्ट्रा ग्रीन कंपनी के अत्याधुनिक अनुसंधान विभाग का एक अग्रणी उत्पाद है। एक्स्ट्रा ग्रीन भारत को हरित कल की ओर ले जाने, कार्बन उत्सर्जन में लगातार कमी, 2070 तक शून्य लक्ष्य की उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो से प्रदूषणमुक्त एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल का उपयोग करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर अजय गर्ग जेनरल मैनेजर रिटेल, अजीत कुमार सीजीएम आइबी बीएसओ, अशोक कुमार सिंह सीजीएम एफ, अनिल कुमार सिंह, पटना मंडल रिटेल सेल्स हेड बीणा कुमारी, मुख्य प्रबंधक कारपोरेट संचार तथा योजना एवं समन्वयन बिहार राज्य कार्यालय इंडियन आयल, पंप संचालक सत्यम कुमार सहित बड़ी संख्या में इंडियन आयल कारपोरेशन के विभिन्न जगहों से आए डीलरों, स्थानीय मोटर संचालक सहित चालकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दामोदरपुर के राकेश सिंह, पटेढ़ा के लगन सिंह, चंदन कुमार सहित पांच किसानों को कंपनी के स्तर पर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व पंप पर वृक्षारोपण किया गया। कंपनी के आगत अतिथियों को फूल के पौधे देकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिस कप क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी सराय की टीम

    संवाद सूत्र, भगवानपुर : दामोदरपुर गावं में आयोजित प्रिस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गणतंत्र दिवस के मौके पर सराय क्रिकेट क्लब एवं राज इलेवन शीतल भकुरहर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सराय की टीम ने शीतल भुकरहर की टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने मैदान में भारत माता की जय, वन्दे मातरम की गगन भेदी नारा लगा कर जीत की खुशी का इजहार किया। फाइनल मैच कर टास सराय क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सराय की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। 177 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी राज इलेवन शीतल भकुरहर की टीम 142 रन पर आलआउट हो गई और यह मैच 34 रनों से हार गई। मैन ऑफ मैच द सराय टीम के कुंदन कुमार को दिया गया।