Move to Jagran APP

Bihar News: अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी पुरबिया एक्सप्रेस, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर, पढ़ें इसकी सही टाइमिंग

Poorabiya Express पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल स्थित मोहिद्दीननगर स्टेशन पर गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस के ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह सोनपुर मंडल अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Shankar Singh Edited By: Sanjeev KumarPublished: Fri, 16 Feb 2024 04:02 PM (IST)Updated: Fri, 16 Feb 2024 04:04 PM (IST)
एक और स्टेशन पर रुकेगी पुरबिया एक्सप्रेस (जागरण)

संवाद सहयोगी, सोनपुर। Bihar News:  पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल स्थित मोहिद्दीननगर स्टेशन पर गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस (poorabiya express) के ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

loksabha election banner

इस अवसर पर मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह, सोनपुर मंडल अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर पुरबिया एक्सप्रेस (poorabiya express) के ठहराव देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे में काफी विकास के कार्य हो रहे हैं। रेलवे सभी यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखता है। उन्होंने कहा कि इस रूट के सभी स्टेशनों का उन्नयन किया जाएगा। इसी क्रम में अमृत स्टेशन योजना के तहत शाहपुर पटोरी स्टेशन का विकास किया जा रहा है।

मालूम हो कि 15 फरवरी से गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 15.18 बजे मोहीउद्दीननगर स्टेशन पहुंचेगी और 15.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 16 फरवरी को गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 14.24 बजे मोहीउद्दीननगर स्टेशन पहुंचेगी और 14.26 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन के ठहराव से इस स्टेशन के आसपास के लोगों को देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा दिल्ली आदि जगहों पर जाना काफी सुविधाजनक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'मुसलमानों आपकी कौम में तो...', प्रशांत किशोर ने कह दी झकझोरने वाली बात, बोले- आपलोगों से गलती हो गई

Bihar Politics: जेडीयू के 5 विधायक को लेकर RJD का आया जवाब, मनोज झा बोले- '122 सदस्यों के समर्थन के साथ...'



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.