वैशाली में आरोपी को पकड़ने गई एसटीएफ टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
हाजीपुर के सेदुआरी गांव में एसटीएफ (STF) की टीम पर हमला हुआ जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। टीम एक बदमाश को पकड़ने गई थी तभी उसके परिवार वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेदुआरी गांव में गत रात्रि एक बदमाश को पकड़ने गई एसटीएफ की टीम पर बदमाश के परिवार वालों ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई।
हमले में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी घायलों का उपचार किया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसटीएफ के वरीय अधिकारी, सदर थाना अध्यक्ष यशोदा नंद पांडे, डीआईयू के सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए।
घायल पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। घायल गोपालगंज जिला निवासी पंकज कुमार एवं नवादा जिला निवासी नरेश पंडित के 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार बताया गया है। दोनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली कि बीते मार्च महीने में बराटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अखिलेश सिंह के क्लीनिक में घुसकर गोली मारने के आरोपी कृष्ण कन्हैया उर्फ छोटे सरकार अपने घर आया हुआ है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम छापेमारी करने गई। छापेमारी के दौरान टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान घर वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमला करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
महिला को भी चोट लगी है, पुलिस अभिरक्षा में महिला का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं, घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।
पुलिस गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ एवं पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
लूट के मामले में फरार एक आरोपी के घर आने की सूचना पर एसटीएफ एवं स्थानीय थाना की पुलिस छापेमारी के लिए गई थी। पुलिस आरोपी को पकड़ कर अपने साथ ला रही थी इसी दौरान उसे घर वालों ने छुराने का प्रयास किया। इसी दौरान हल्की नोक झोंक हुई है। लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। - ललित मोहन शर्मा, एसपी वैशाली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।