Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर गूंज रहे चुनावी वादों के बोल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 03:05 AM (IST)

    नगर निकाय चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर गूंज रहे चुनावी वादों के बोल

    वैशाली । नगर निकाय चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। फिजां में चुनावी वादों के बोल एक बार फिर से गूंजने लगे हैं। भीषण गर्मी व तेज धूप की परवाह किए बिना उम्मीदवार सुबह से देर शाम तक जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। हर ओर प्रचार गाड़ी से फिल्मी गीत की तर्ज पर चुनाव प्रचार जोर शोर से हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसंपर्क के अलावा उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक कई ऐसे ग्रुप सक्रिय है जिसके माध्यम से उम्मीदवार जनता तक पहुंच बनाने के प्रयास में जुटे हैं।

    चुनाव चिह्न आवंटन के बाद चुनाव प्रचार में जुटे उम्मीदवार प्रचार-प्रसार व मतदाताओं को रिझाने को हर हथकंडा अपना रहे हैं। ऐसे में जनसंपर्क के साथ-साथ उम्मीदवारों को मेन फोकस सोशल मीडिया पर है। एक ओर उम्मीदवार जहां जनसंपर्क कर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं वहीं उनके समर्थक फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रचार प्रसार में जुटे हैं। लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तर्ज पर समर्थक अपने उम्मीदवार को दूसरे से बेहतर बताने के साथ वार्ड के विकास को लेकर उनकी क्या योजना है इसकी जानकारी भी शेयर कर रहे हैं। नगर निकाय चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार-प्रसार कितना सफल होता ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।