Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, लखनऊ-गोरखपुर होगा स्टॉपेज; जानिए पूरा रूट और टाइमिंग

    By Abhishek shashwatEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 24 Sep 2024 08:32 PM (IST)

    रेलवे ने मुजफ्फरपुर से आनंद विहार (Muzaffarpur To Anand Vihar Train) के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन हाजीपुर के रास्ते चलेगी। आगामी त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है। आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। वहीं, आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के मध्य और एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार एवं को आनंद विहार टर्मिनल से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02.35 बजे मुरादाबाद, 03.20 बजे चन्दौसी, 09.25 बजे लखनऊ, 14.35 बजे गोरखपुर, 18.25 बजे छपरा तथा 19.55 बजे हाजीपुर रुकते हुए 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी संख्या 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर 23.50 बजे हाजीपुर, दूसरे दिन 01.35 बजे छपरा, 05.05 बजे गोरखपुर, 11.50 बजे लखनऊ, 18.50 बजे चन्दौसी तथा 20.20 बजे मुरादाबाद रुकते हुए 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

    पटना-नई दिल्ली एवं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल का विवरण

    • गाड़ी संख्या 02393 पटना- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे पटना से 30 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर चलाया जाएगा।
    • गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली- पटना क्लोन स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 31 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर किया जाएगा।
    • गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 21 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।
    • गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से अब 22 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Train News: टाटा से लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी त्योहारी स्पेशल ट्रेन; पढ़ें टाइम-टेबल

    ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड की ये 28 ट्रेनें मंगलवार को भी रहेंगी रद्द, तेजस सहित 24 का रूट भी डायवर्ट, देखें लिस्ट