Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधाधुंध गोलीबारी से दहल उठा सोनपुर स्टेशन, हमलावर फरार पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:14 PM (IST)

    अर्जुन सिंह या उनका बेटा राजा कुमार कुछ भी खुल कर नहीं बता रहे हैं। सूचक केवल यह कह रहे हैं कि उनके क्वार्टर पर चढकर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की । थानाध्यक्ष ने बताया कि अपना मोबाइल देने में भी सूचक का बेटा असमर्थता जता रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    पहले हुई झगड़ा फिर गोली बारी सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, सोनपुर । अंधाधुंध गोलीबारी से गुरुवार की देर रात दहल उठा सोनपुर स्टेशन के ठीक बगल में स्थित पुराना डीटीएस कालोनी है। यह घटना वहां स्थित रेल पानी टंकी के समीप गुरुवार की रात्रि लगभग 11.बजे घटित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई । पुलिस को देखते ही बाइक सवार हमलावर मौके से भाग निकले। थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि घटना स्थल से दो खोखा तथा पिस्टल का स्प्रिंग बरामद किया गया है।

    इस मामले में पटना कंकड़ बाग के रेलवे ठेकेदार अर्जुन सिंह ने थाने पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आवेदन दिया है । हमलावरों ने उनके ही पुत्र राजा कुमार पर गोली चलाई थी। गोली चलने की आवाज सुनकर बगल के क्वार्टर में रह रहे रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निहत्थे ही बाहर निकले और घटना स्थल की ओर बढते चले गए ।

    उन्होने बताया कि तीन बाइक पर सवार पांच छह लोग फायरिंग कर रहे थे। यह स्थिति देख उन्होंने थाने पर रेल पुलिस को सूचित किया । घटना स्थल पर पहुंचकर रेल पुलिस ने बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे सभी भाग निकले । उन्होने बताया कि स्वस्तिक कंस्ट्रक्शन चलाने वाले ठीकेदार अर्जुन सिंह का बेटा इस हमले से बचने के लिए वहां स्थित पानी टंकी के समीप छुप गया था । सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची और पूछताछ के लिए उसे साथ लेकर थाने चली गई ।

    थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि उक्त बदमाशों के बारे में सूचक अर्जुन सिंह या उनका बेटा राजा कुमार कुछ भी खुल कर नहीं बता रहे हैं। सूचक केवल यह कह रहे हैं कि उनके क्वार्टर पर चढकर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की । थानाध्यक्ष ने बताया कि अपना मोबाइल देने में भी सूचक का बेटा असमर्थता जता रहा है।

    झगड़ा का कारण प्रेम प्रसंग है अथवा ठेकेदारी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उन्होने बताया कि पहले सूचक के बेटे के साथ कहासुनी हुई और उसके बाद हुए झगड़ा में फायरिंग की गई । थानाध्यक्ष राजनंदन ने यह भी कहा कि एक रेल ठीकेदार को रेलवे का क्वार्टर कैसे आवंटित किया गया यह भी जांच का विषय है ।