Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर पुलिस ने लूट और चोरी के चार मामलों का किया पर्दाफाश, 10 बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति बरामद

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    सोनपुर पुलिस ने लूट और चोरी के चार मामलों का खुलासा करते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गए आभूषण मोटरसाइकिल मोबाइल और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने बताया कि बदमाश यात्रियों को डरा-धमकाकर लूट करते थे। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    सोनपुर में लूट और चोरी के सामान व देशी कट्टा कारतूस के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सोनपुर थाना अंतर्गत लूट एवं चोरी के चार कांड का सफल राजफाश कर पुलिस ने लूटी गई आभूषण, मोटरसाइकिल, मोबाइल नगद राशि के साथ 10 बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी सारण के ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने सोनपुर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ प्रितेश कुमार, थाना अध्यक्ष राज नंदन मौजूद रहे। गिरफ्तार किया गया बदमाश का अपराधिक इतिहास है।ग्रामीण एसपी ने बताया कि सोनपुर थानांतर्गत बदमाश के द्वारा सड़क पर आने जाने वाले यात्रियों से पिस्टल का भय दिखाकर एवं मार-पीटकर तीन लूट की घटनाएं कारित की गयी थी।

    जिसमें तीन मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगद राशि, सोने का लॉकेट इत्यादि लूट लिया गया था। जिस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 773/25, सोनपुर थाना कांड संख्या 810/25, सोनपुर थाना कांड संख्या 919/25 दर्ज किया गया था।

    साथ ही करीब 05-06 दिन पूर्व ग्राम भरपुरा में गृह भेदन की घटना हुई थी। जिसमे अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोडकर नगद रुपये एवं सोना चांदी के गहने चुरा लिया गया था, जिस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या स०-899/25 दर्ज किया गया था। उपरोक्त सभी घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटना के त्वरित उद्भेदन एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था।

    उक्त निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के तकनीकी सहयोग से तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन करते हुए सोनपुर थाना के द्वारा उपरोक्त सभी घटित घटनाओं का त्वरित रूप से सफल उद्भेदन कर घटना में लूटे गए मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगदी रूपया, आभूषण तथा गृह भेदन में चुराए गए नगदी रूपया एवं सोने-चांदी के आभूषण को बरामद कर लिया गया है एवं घटना में शामिल कुल छह बदमाश को हथियार के साथ अपराध की योजना बनाते हुए, गृह भेदन में शामिल दो बदमाश को रंगे हाथों तथा दो बदमाश को लूटे गए मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को खरीदने एवं छुपाकर रखने में कुल 10 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

    सारण पुलिस के द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई के कारण उपरोक्त लूट एवं गृह भेदन की घटनाओं का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गए सामानों की बरामदगी एवं घटना में शामिल बदमाश की गिरफ्तारी की गयी।

    साथ ही घटना घटित होने से पूर्व घटना को रोका भी गया। अपराध की योजना बनाने एवं बरामद हथियार के संबंध में सोनपुर थाना में एक अन्य कांड सोनपुर थाना कांड संख्या 928/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

    गिरफ्तार बदमाशों का नाम और पता

    बिट्टू कुमार, पिता-रामबाबू साह, ग्राम चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला सारण

    बिहारी कुमार, पिता-साधू राय, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला सारण

    रोहित कुमार, पिता कल्यू पासवान, ग्राम बजरंग चौक, थाना-पहलेजा, जिला सारण

    धीरज कुमार उर्फ कलवा उर्फ काला, पिता भगवान् साह, सा० वर्मा चौक भरपूरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण

    रवि कुमार उर्फ मेटल, पिता राजेश राम, ग्राम साहपुर, थाना सोनपुर, जिला-सारण

    अनोज कुमार, पिता अशोक पासवान, ग्राम दिघवारा मानपुर, थाना-दिघवारा, जिला-सारण

    विशाल कुमार, पिता पडरु बैठा, ग्राम भरपुरा बाजार, थाना-सोनपुर, जिला-सारण

    दरवेशु राय, पिता स्वर्गीय महथ राय, सा०-पुनरडीह, थाना-डेरनी, जिला-सारण

    विकाश कुमार, पिता रामबाबू साह, सा० चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण

    नीरज कुमार, पिता रामबाबू साह, ग्राम चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण

    गिरफ्तार सभी बदमाश का अब तक ज्ञात अपराधिक इतिहास - लूट के तीन कांड में आठ बदमाश बिट्टू कुमार, बिहारी कुमार,रोहित सर्फ कलवा उर्फ काला, रवि कुमार उर्फ मेंटल, अनोज कुमार, कुमार, धीरज कुमार विशाल कुमार एवं दरशुरा की संलिप्तता पायी गयी है।

    सोनपुर थाना कांड संख्या 773/25, कांड संख्या 810/25, सोनपुर थाना कांड संख्या 919/25 दर्ज है। गृह भेदन के कांड में विकाश कुमार, नीरज कुमार,बिट्टू कुमार एवं बिहारी कुमार की संलिप्तता पायी गयी है।तीन बदमाश का अन्य आपराधिक इतिहास है।

    बिट्टू कुमार के विरुद्ध दरियापुर थाना कांड संख्या 640/24, सोनपुर थाना कांड संख्या 787/24, सोनपुर थाना कांड संख्या 789/24 दर्ज है। विशाल कुमार के विरुद्ध सोनपुर थाना कांड संख्या 950/22, बिहारी कुमार के विरुद्ध सोनपुर थाना कांड सख्या दर्ज है। अन्य बदमाश का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

    बरामद सामान

    देशी कट्टा एक

    कारतूस पांच

    चाकू तीन

    लूटी गई बाइक तीन

    लूटी गई मोबाइल तीन

    नगद 15 हजार रुपए

    सोना के बजरंगबली लॉकेट दो

    चांदी का सिक्का दो

    सोना के अंगूठी एक पीस

    चांदी का पायल एक जोरा