Photos : नीतीश के मंत्री का घोड़ा Sonpur मेले में लूट रहा वाहवाही, यहां नंदी और भैंस की लाखों में है कीमत
Bihar News बिहार का सोनपुर मेला काफी चर्चित है। इस बार यहां अच्छी नस्ल के पशुओं को लाया गया है। इसी क्रम में यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी अपना शिविर लगाया है। इनके शिविर में घोड़ों के अलावा गिर गाय मुर्रा भैंस और नंदी भी हैं। इन पशुओं की कीमत भी चौंकाने वाली है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar News : पशु मेला के नाम से कभी देश और दुनिया में चर्चित हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में हर वर्ष पशुओं की आमद में कमी के बावजूद मेला का घोड़ा बाजार इस वर्ष भी गुलजार है।
घोड़ा बाजार में इस बार बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह का शिविर भी लगा है, जिसमें उत्तम नस्ल का घोड़ा, गिर गाय और हरियाणा नस्ल की मुर्रा भैंस और नंदी नामक सांढ़ मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
ब्रिटिशकाल में भी सजता था बाजार
ज्ञात हो कि ब्रिटिश काल और मुगल काल में सिंध, मुल्तान और यहां तक कि अरब देश से उन्नत नस्ल के घोड़े आया करते थे। इन घोड़ों से मेला गुलजार रहता था। आज भी मेले के घोड़ा बाजार में बड़ी संख्या में घोड़े हैं। तंबू व शामियानों में घोड़ा दिख रहा है।
घोड़ा खरीद-बिक्री के अतिरिक्त घोड़े के शौकीन व्यक्तियों ने भी मेले में तंबू लगा दिया है। इनमें दो-चार बेशकीमती घोड़े बंधे हुए हैं, जो अपने मालिक की शानो-शौकत का बखान कर रहे हैं।
उन्हीं में से हैं चकाई विधान सभा से निर्दलीय विधायक व सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह का शिविर है। मंत्री सिंह का पशु प्रेम प्रसिद्ध है।
सिंह के पिता स्वर्गीय नरेंद्र सिंह भी बिहार सरकार में मंत्री रहते पूरे लाव-लश्कर के साथ अपने पशुओं को सोनपुर मेले में लाते थे। उनकी कमी को मंत्री सुमित कुमार सिंह अब पूरा कर रहे हैं।
लाखों में है कीमत
वह इस बार भी बेहतरीन घोड़े मेले में लाए हैं। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री रामसूरत राय का भी घोड़ा आया है। मेले में इस बार मंत्री सुमित सिंह के सात घोड़े आए हुए थे, जिनमें से तीन घोड़े की बिक्री हो चुकी है।
इनमें से पहला 5 लाख 75 हजार रुपये में, दूसरा 4 लाख 50 हजार रुपये और तीसरा 5 लाख 50 हजार रुपये में बिका है।
वहीं, इस मेले में वह पांच गिर गाय एवं गिर गाय के बछड़े के अलावा एक नंदी सांढ़ और एक हरियाणा नस्ल के मुर्रा नस्ल की भैंस भी लाए हैं।
शिविर प्रभारी देवी सिंह बताते हैं कि नंदी की कीमत 51 लाख रुपये है, जब कि भैंस की कीमत 5 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।