Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali News: वाहन जांच के दौरान 900 लीटर देसी शराब बरामद, बोलेरो के साथ तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    वैशाली के काजीपुर थाना पुलिस ने सतिहारा चौक के पास वाहन जांच के दौरान 900 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक बोलेरो भी जब्त की है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है जो बिदुपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    सतिहारा चौक से बोलेरो पर 900 लीटर देसी शराब समेत चालक गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  स्थानीय काजीपुर थाने की पुलिस ने एएलटीएफ की गुप्त सूचना के आधार पर सतिहारा चौक के निकट वाहन जांच के दौरान 900 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बोलेरो जब्त की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार तस्कर बिदुपुर थाने के माइल पकड़ी निवासी राम नरेश चौधरी के पुत्र अजय कुमार बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि काजीपुर थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी। इस दौरान एएलटीएफ टीम ने सूचना दिया कि हाजीपुर की तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ भाग रहा है।

    सूचना मिलते ही सतिहारा चौक के निकट वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान आती हुई एक बोलेरो को रोकने का इशारा किया तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा। इस दौरान बोलेरो एकारा ओवरब्रिज के नीचे भागते हुए एक गुमटी में धक्का मार दिया। जिसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    पुलिस ने उसके चालक को पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा तो जख्मी चालक ने कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद बोलेरो की तलाशी ली गई, तो एक जूट और 15 प्लास्टिक के बोरे में रखा 900 लीटर देसी शराब बरामद की गई।

    प्रत्येक बोरे में 06-06 उजले प्लास्टिक में देसी शराब छिपाकर रखी गई थी। इसके साथ ही बोलेरो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बोलेरो चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। इस संबंध में गिरफ्तार चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    comedy show banner