Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में बदले गए कई थानों के SHO, एसपी कार्तिकेय शर्मा ने संभाली कमान

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 05:40 PM (IST)

    शनिवार के दिन तत्कालीन एसपी रविरंजन कुमार का भी तबादला अपराध अनुसंधान विभाग में हो गया और सोमवार के दिन नए पदास्थापित एसपी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही सबसे पहले नगर सदर और औद्योगिक थानों में नए थानाध्यक्षों की पदास्थापना आवश्यक हो गई थी। जिस कारण पदास्थापना के अगले दिन ही मंगलवार के दिन नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग कर दी है।

    Hero Image
    बिहार के इस जिले में बदले गए कई थानों के SHO, एसपी कार्तिकेय शर्मा ने संभाली कमान

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही जिले में नए एसपी के साथ चार महत्वपूर्ण थानों में नए थानाध्यक्षों की पदास्थापना की गई है। नव पदास्थापित एसपी कार्तिकेय शर्मा ने चार थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की है। एसपी ने नगर थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक राजेश शरण, सदर थानाध्यक्ष के रूप में अरविंद प्रसाद, औद्योगिक थानाध्यक्ष के रूप में राजेश रंजन को और एससी- एसटी थानाध्यक्ष के रूप में प्रकाश लाल की पदास्थापना हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि जिले में समयावधि पूर्ण होने पर बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षक और पुलिस अवर निरीक्षकों को तबादला दूसरे जिले में हो गया था। इस कारण नगर थाना, सदर, औद्योगिक, लालगंज, महुआ, भगवानपुर, बेलसर आदि थानों के थानाध्यक्ष के पद खाली हो गए थे। इसी दौरान शनिवार के दिन तत्कालीन एसपी रविरंजन कुमार का भी तबादला अपराध अनुसंधान विभाग में हो गया और सोमवार के दिन नए पदास्थापित एसपी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पदभार ग्रहण किया।

    पदभार ग्रहण करने के साथ ही सबसे पहले नगर, सदर और औद्योगिक थानों में नए थानाध्यक्षों की पदास्थापना आवश्यक हो गई थी। जिस कारण पदास्थापना के अगले दिन ही मंगलवार के दिन नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग कर दी है। नगर थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पदास्थापित पुलिस निरीक्षक राजेश शरण जमुई जिला से स्थानांतरित हो कर आए हैं। वहीं सदर थाना में पदास्थापित पुलिस निरीक्षक अरविंद प्रसाद मुजफ्फरपुर जिला से स्थानांतरित हो कर आए हैं।

    औद्योगिक थाना में पदास्थापित पुलिस निरीक्षक राजेश रंजन भी मुजफ्फरपुर से स्थानांतरित हो कर आए हैं। एससी- एसटी थाना में पदास्थापित पुलिस निरीक्षक प्रकाश लाल नालंदा से स्थानांतरित हो कर वैशाली जिला बल में योगदान दिया है। इन सभी थानाध्यक्षों को तत्काल पदभार ग्रहण करने का आदेश एसपी ने दिया है।

    ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के बाद सूबे में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के साथ पुलिस विभाग में भी अधिकारियों और पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरा महकमा जुट गया है। क्राइम कंट्रोल को लेकर भी इन थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग जल्द से जल्द करनी आवश्यक थी। जिसे देखते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इन थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की है।

    ये भी पढ़ें- Bihar IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 55 अफसरों को मिली खुशखबरी, अवर सचिव के पद पर हुआ प्रमोशन

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Posting: बिहार के इस जिले में हुई 1799 शिक्षकों की पोस्टिंग, इस आधार पर मिली स्कूल में ज्वाइनिंग