Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की सुरक्षा-संरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 11:21 PM (IST)

    - एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ - हाजीपुर एसडीओ व एसडीपीओ न

    Hero Image
    बच्चों की सुरक्षा-संरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

    - एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

    - हाजीपुर एसडीओ व एसडीपीओ ने किया प्रशिक्षण का उद्घाटन

    -----------------------

    ---------------------- फोटो- 10 एवं 11

    ----------------

    जासं, हाजीपुर : एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के तहत शुक्ला सभागार हाजीपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम सदर अरुण कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन प्रीति शर्मा, डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। एसडीएम अरुण कुमार ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण में सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। प्रशासन हर समय बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। मजबूती के साथ बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण का प्रयास करने की जरूरत है। एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि पुलिस बच्चों के संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसमें पुलिस प्रशासन हर संभव मदद करेगा। वहीं सीडब्ल्यूसी चेयरमैन प्रीति शर्मा ने कहा कि हम सभी को बच्चों के सर्वोत्तम के लिए कार्य करना है तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का पालन करना है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम में पास्को से संबंधित मामले, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल श्रम आदि पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए टीम में ला आफिसर, काउंसलर, कार्यक्रम प्रबंधक, आउटरीच वर्कर आदि को शामिल किया गया है। ये लोग रूट लेवल पर जाकर मामलों को देखेंगे तथा त्वरित निष्पादन में सहयोग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक ज्ञान प्रकाश ने आगंतूकों का स्वागत किया जबकि ला आफिसर अंकिता झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता केडी मिश्रा ने रिसोर्स पर्सन के रूप में पास्को एक्ट, जूवेनाइल जस्टिस एक्ट, चाइल्ड लेबर एक्ट, चाइल्ड मैरिज एक्ट आदि के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य शोभा कुमारी, रमेश कुमार, कृति फाउंडेशन सचिव सारिका शुक्ला, असिस्टेंट ला आफिसर चंदेश्वर प्रसाद सिंह, काउंसलर मनोज कुमार सिंह, पिकी मिश्रा, आउटरीच वर्कर सत्रजीत कुमार, निशांत कुमार झा, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक संजीव कुमार, रेलवे चाइल्डइलाइन को-आर्डिनेटर शालिनी भारती, कोलैब को-आर्डिनेटर अमित कुमार, सब सेंटर को-आर्डिनेटर आंचल सिंह उपस्थित थे।