संत रविदास ने दिया संदेश, आधी रोटी खाएंगे और बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक पर रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम संत शिरोमणि गुरु रविदास के पटना के पोलो रोड में 6 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 644 वां जयंती समारोह में सम्मिलित होने को लेकर निमंत्रण देने पहुंचे।
संवाद सूत्र, सराय :
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक पर रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, संत शिरोमणि गुरु रविदास के पटना के पोलो रोड में 6 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 644 वां जयंती समारोह में सम्मिलित होने को लेकर निमंत्रण देने पहुंचे। पूर्व मुखिया सुबोध राय के निवास स्थान पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राम ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि आधी रोटी खाएंगे और बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे, आधा पेट खाएंगे और नशामुक्त समाज बनाएंगे। साथ ही अंधविश्वास को मिटाएंगे। समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि समारोह में अपना बहुमूल्य समय देकर अपना सुझाव एवं समाज के उत्थान में मार्गदर्शन देकर राष्ट्रीय चेतना जागृत करें। बैठक में ओम प्रकाश कौशिक उर्फ पिन्टू मिश्रा, त्रिभुवन राम, महेश सिंह कुशवाहा, लक्ष्मण राम, तेज नारायण साहू, जय कुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। पिटू मिश्रा ने लोगों से अपील की कि संत रविदास की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कहा कि आज संत रविदास जैसे संतों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है ताकि समाज के सभी वर्गों की तरक्की हो सके और साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों को भी समाप्त किया जा सके।
अक्षयवट राय ट्रस्ट सेवा संस्थान ने डीएम एवं जीएम को सौंपा ज्ञापन
संवाद सूत्र, बिदुपुर :
नीलगाय के आतंक से फसल को बचाने एवं अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर अक्षयवट राय ट्रस्ट सेवा संस्थान के सदस्यों ने अलग-अलग ज्ञापन डीएम एवं पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से नीलगाय से फसल की हो रही क्षति को रोकने की मांग की गई। कहा गया है कि यदि नीलगाय के आतंक को नहीं रोका गया तो ट्रस्ट के तत्वाधान में सड़क एवं रेल जाम करने की धमकी भी दी गई है। वहीं पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक से भी ज्ञापन देकर अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई। कहा गया है कि यदि ठहराव शुरू नहीं हुआ तो आगामी 25 मार्च को रेल एवं सड़क जाम करने की चेतावनी दी है। पत्र की प्रतिलिपि स्थानीय सांसद, विभागीय मंत्री, राज्य सरकार आदि को भी भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।