Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''बुजुर्ग आदमी हैं, चाय नाश्ते के लिए जा रहे हैं...'' सीएम नीतीश के ओडिशा प्रवास पर सम्राट चौधरी ने ली चुटकी

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 08 May 2023 09:56 PM (IST)

    Samrat Choudhary वैशाली में बिहार और झारखंड के लगभग 150 विस्तारकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स ...और पढ़ें

    Hero Image
    बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग पर सम्राट चौधरी ने दी चुनौती

    संवाद सूत्र, वैशाली: वैशाली में बिहार और झारखंड के लगभग 150 विस्तारकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि बजरंग बली को बैन करने का किसी में दम नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने सीएम के ओडिशा प्रवास पर भी निशाना साधते हुए वहां हुए विकास के कार्यों को देखने की सलाह दी। वे स्थानीय वट थाई मन्दिर में सोमवार को भाजपा के दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे थे।

    इसके पहले प्रखंड मुख्यालय के समीप कार्यकर्ता ने पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत, ललित देवी कुशवाहा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगे। थाई मन्दिर स्थित सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का प्रदेश अध्यक्ष ने विधिवत उद्घाटन किया।

    इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बिहार भाजपा के संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया, झारखंड भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिवेदी सहित बिहार-झारखंड के करीब एक सौ पचास प्रतिनिधियों को बंद कमरे में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

    बाद में सीएम नीतीश के उड़ीसा प्रवास पर पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें कोई दूल्हा तो माने, सहवल्ला भी माने। बुजुर्ग आदमी हैं। चाय नाश्ते के लिए जा रहे हैं, कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें उड़ीसा में जो विकास हुआ है उस विकास को भी देखना चाहिए।

    वहां बिहार से 10 गुना अधिक विकास हुआ है। कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध के वादे सम्राट चौधरी ने कहा कि बजरंगबली को कौन बंद कर सकता है? यह किसी में दम नहीं है