Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: कोलकाता में मौत पर युवक के शव के साथ वैशाली के लालगंज में हंगामा, पुलिस पर हमला

    Updated: Tue, 06 May 2025 10:52 PM (IST)

    धर्मेंद्र पंडित की कोलकाता में मौत हो गई थी। उसका शव वैशाली के लालगंज पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। कोलकाता ले जाने वाले गांव के ठेकेदार मो. कफीन के घर पर उसका शव रखकर हंगामा किया। पुलिस से नोकझोंक हुई। लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

    Hero Image
    कोलकाता में मौत पर युवक के शव के साथ लालगंज में हंगामा करते लोग।

    संवाद सूत्र, लालगंज (वैशाली)। लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी गोपाल पंडित के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पंडित की कोलकाता में मौत के बाद गांव में शव पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण युवक को पिछले 24 अप्रैल को काम दिलाने के लिए कोलकाता ले जाने वाले गांव के ठेकेदार मो. कफीन के घर पर उसका शव रखकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी ग्रामीणों की झड़प हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्साए लोगों ने कर दिया हमला

    घटना की सूचना पर लालगंज से सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल के साथ पुलिस टीम पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बताया गया है कि हमले में लालगंज सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, एसआइ रोहित कुमार एवं गुलाम सरवर सहित कई अन्य को चोटें लगी।

    पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

    इसके बाद पुलिस ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा भी पहुंचे और लोगों से बातचीत की। एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि युवक की तबीयत खराब होने के कारण तीन मई को कोलकाता में मौत हो गई थी।

    पुलिस के वाहन को किया क्षतिग्रस्त

    उसका शव लेकर ठेकेदार मो. कफील के घर पर  रखकर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान शांत करने पहुंची पुलिस के साथ नोक झोंक हुई है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है। कांड दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

    इधर एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के पुरैनिया में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के पुरैनिया निवासी चाय नाश्ता दुकानदार रामनरेश साह तथा स्थानीय धर्मेंद्र सहनी के बीच रविवार की रात्रि मारपीट की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में चाय नाश्ता दुकानदार रामनरेश साह ने लालगंज थाना को आवेदन दिया था। आवेदक ने आरोप लगाया कि गांव के ही नसीबी सहनी के पुत्र धर्मेश सहनी मेरे चाय नाश्ता के दुकान पर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी मांगने आए तथा रंगदारी नहीं देने पर मुझ पर चाकू से हमला कर दिया।