Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत 143 के विरुद्ध की कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 03:06 AM (IST)

    वैशाली। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में बीते जून माह में आरपीएफ ने अवैध वेंड¨रग, टिकट दलाली,

    आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत 143 के विरुद्ध की कार्रवाई

    वैशाली। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में बीते जून माह में आरपीएफ ने अवैध वेंड¨रग, टिकट दलाली, रेल संपत्ति की चोरी तथा मानव तस्करी आदि रोकने का अभियान चलाकर 38 आरोपितों को गिरफ्तार कर लगभग 97,970 रुपये की चोरी गई रेल संपत्ति को बरामद किया है। अभियान के दौरान रेलवे की संपत्ति पर अवैध कब्जा के 62 मामले पकड़े गए। साथ रेल टिकट की दलाली के आरोप में सात व रेलवे एक्ट के तहत 143 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते जून माह में आरपीएफ ने जहां 124 नाबालिग बच्चों को मदद पहुंचाई, वहीं ट्रेन से तस्करी के लिए ले जा रहे कई सामानों को बरामद किया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 182 पर मिली शिकायत के आधार पर 24 रेलयात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही ट्रेन या रेल परिसर में छूटे 13 रेलयात्रियों के सामान को बरामद कर उन्हें सौंपा। आरपीएफ अभियान के दौरान बीते 4 जून को बनमनखी स्टेशन पर नकली टीईटी बनकर टिकट जांच कर रहे एक फर्जी टिकट को भी गिरफ्तार किया।

    तस्करी को ले जाए जा रहे बरामद सामान

    -14 जून- को गाड़ी संख्या 12321 से एक व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से ले जाई जा रही 3.9 किलो चांदी बरामद।

    - 22 जून आरपीएफ दरभंगा द्वारा गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से 90 किलोग्राम नेपाली इलायची बरामद कर कस्टम विभाग, दरभंगा को सौंपा गया।

    - 23 जून, मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन-चार पर नेपाल निर्मित लगभग 3.45 लाख रुपये के कॉस्मेटिक बरामद।