Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा से याद किए गए चौरसिया राजकिशोर कॉलेज के संस्थापक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 10:31 PM (IST)

    राजकिशोर चौधरी के बीपीए पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संवाद सूत्र हाजीपुर महात्मा गांधी सेतु पथ

    श्रद्धा से याद किए गए चौरसिया राजकिशोर कॉलेज के संस्थापक

    संवाद सूत्र, हाजीपुर :

    महात्मा गांधी सेतु रोड स्थित पान हाट के समीप चौरसिया राजकिशोर महाविद्यालय सभागार में शिक्षण संस्था के संस्थापक स्व. राजकिशोर चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शैक्षणिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजकिशोर मिश्रा ने की। इस मौके पर कालेज के सचिव देवकुमार चौरसिया, निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार, प्रोफेसर सुनील कुमार, महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. सुधांशु प्रसाद चौरसिया ने राजकिशोर चौधरी द्वारा स्थापित बीएड कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, बिहार कॉलेज ऑफ स्टूडेंट्स, लीलावती इंटरनेशनल स्कूल, राजकीयकृत राजकिशोर विद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि आज के परिवेश में एक व्यक्ति के द्वारा आधा दर्जन से अधिक शैक्षणिक संस्थान खोलना साधारण बात नहीं है। समारोह में उपस्थित सोनी मिश्रा, प्रोफेसर वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रोफेसर पवन कुमार, रवि कुमार चौरसिया, विश्वनाथ प्रसाद, अवनींद्र कुमार, प्रोफसर उमेशचंद्र कप्तान, राजीव कुमार, प्रकाश साहिब, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कार्यक्रम में भाग लिया।