Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली जिला क्रिकेट लीग में राजा इलेवन की टीम 22 रन से विजयी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 10:03 PM (IST)

    ुुुुुुुुुसंवाद सूत्र भागवानपुर।हाजीपुर मु•ा़फ़्फरपुर एन एच 22 पर सदर थाना के सतिहारा चौक के निकट तेज गति की एक स्कार्पियो गाड़ी ने मोपेड चालक को कुचल डाला जिससे मोपेड चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।मृतककी पहचान नही हो सकी है।प्राप्त समाचार के अनुसार स्कार्पियो संख्या क्चक्त्र01क्कय/444

    वैशाली जिला क्रिकेट लीग में राजा इलेवन की टीम 22 रन से विजयी

    वैशाली। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार को वैशाली जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे चरण का सातवां मैच लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी रेड, महुआ एवं राजा इलेवन क्रिकेट एकेडमी, हाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें राजा इलेवन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी रेड महुआ की टीम को 22 रनों से पराजित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर के बाबूलाल राय कॉलेज के मैदान में खेले गए मैच का टास राजा इलेवन क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 30-30 ओवरों के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजा इलेवन क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ी 128 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। अपने टीम के लिए अरविन्द कुमार ने 21 रन, इशांत कुमार ने 18 रन तथा शुशांत कुमार एवं रोहित कुमार ने 16-16 रन बनाए। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राहुल कुमार ने 4 विकेट, रंजन कुमार एवं आदित्या कुमार ने 2-2 विकेट लिए।

    129 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी रेड के खिलाड़ियों ने सभी विकेटों के नुकसान पर 106 रन ही बना सके और विजय लक्ष्य से 22 रन दूर ही रह गए। अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आनंद कुमार ने नाबाद रहते हुए 21 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। राजा इलेवन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुशांत कुमार ने 5 विकेट तथा आयुष कुमार एवं अरविन्द कुमार ने 2-2 विकेट लिए। मैच के सफल संचालन में आदित्य कुमार घुंटी, संदेश कुमार, रौशन कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार, आनंद राय, प्रसुन्न कुमार एवं अभिषेक कुमार का योगदान रहा। रविवार को प्रतियोगिता में टीएमआइएस एकेडमी, सराय एवं राईजिग स्टार क्रिकेट क्लब, हाजीपुर के बीच मैच खेला जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner