वैशाली के राजापाकर में पुलिस टीम पर हमला, दो थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी
वैशाली के चौसीमा कल्याणपुर गांव में आइसक्रीम विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। महुआ और राजापाकर थाने के थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने हथियार भी छीन लिए थे जो बाद में लौटा दिए गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और गांव में स्थिति नियंत्रण में है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर (वैशाली)। राजापाकर थाना के चौसीमा कल्याणपुर गांव में शुक्रवार की रात 40 रुपये की आइसक्रीम को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस, महुआ और राजापाकर थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया। इसमें महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन, राजापाकड़ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने एक दरोगा का पिस्तौल एवं रायफल छीन ली।
स्थानीय जनप्रतिनिधि के दबाव पर हथियार पुलिस को लौटा दिए गए। उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बिगड़ने पर आसपास के थानों की पुलिस रात में ही गांव पहुंच गई और स्थिति को संभालने में जुट गई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना पर रात करीब दो बजे एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दुबारा किया हमला
घटना की सूचना मिलते ही महुआ और राजापाकर थाना की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन हाजीपुर से क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे ही एक युवक को पकड़ा, उसे छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने दुबारा पुलिस टीम पर लाठी-डंडा व तलवार से हमला कर दिया। इस महुआ और राजापाकर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। महुआ थानाध्यक्ष को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एएसआई मिथिलेश पासवान के हाथ पर तलवार से वार किया गया, जबकि चौकीदार कर्पूरी पासवान और एएसआई सजीवन पासवान को सिर में चोट आई है।
बता दें कि चौसीमा कल्याणपुर गांव के फकीर टोला में शुक्रवार की रात एक आइसक्रीम बेचने वाला आया था। एक व्यक्ति ने कुछ बच्चों को करीब 40 रुपये की आइसक्रीम खिलाई। पैसा मांगने पर सभी घर में चले गए। थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने आइसक्रीम विक्रेता के साथ मारपीट शुरू कर दी। आइसक्रीम विक्रेता ने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी।
मालिक ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना पर महुआ और राजापाकड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़ लिया।
युवक को छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पुलिस लाइन से पहुंची क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और वरीय पदाधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस हमले में आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन आईसीयू में भर्ती हैं।
घायल पुलिस कर्मियों के नाम
- राजेश रंजन, थानाध्यक्ष महुआ
- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राजापाकर
- सजीवन पासवान, एसआई
- मिथिलेश कुमार, एएसआई
- दीपक कुमार, सिपाही डायल 112
- तरंजना कुमारी, महिला सिपाही
कहते हैं एसपी
आइसक्रीम खरीदने के बाद रुपये देने को लेकर विवाद की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इसकी सूचना पर पुलिस लाइन से क्यूआरटी को भेजा गया। पुलिस ने तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर दुबारा हमला कर दिया। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
ललित मोहन शर्मा, एसपी, वैशाली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।