Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: देवघर से वाराणसी जाना हुआ बेहद आसान, बैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत के बारे में जानें सबकुछ

    By Abhishek shashwatEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 14 Sep 2024 06:32 PM (IST)

    Baidyanathdham Varanasi Vande Bharat Train विश्वनाथ धाम और बाबा वैजनाथ धाम (देवघर) के बीच का रिश्ता और मजबूत होने जा रहा है। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए बैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का 15 सितबंर को शुभारंभ होने जा रहा है। यह वंदे भारत महज सात घंटे 10 मिनट में अपना सफर पूरा कर लेगी। जानें ट्रेन की क्या है रूट और टाइमिंग

    Hero Image
    विश्वनाथ धाम और बाबा वैजनाथ धाम (देवघर) के बीच का रिश्ता होगा और अधिक मजबूत। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वाराणसी और देवघर के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे, जिसमें वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। वह गाड़ी संख्या 02249 बैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    15 सितंबर को गाड़ी संख्या 02249 बैद्यनाथधाम- वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल बैद्यनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर 11.15 बजे जसीडीह, 13.20 बजे किउल, 15.15 बजे नवादा, 16.25 बजे गया, 18.15 बजे सासाराम एवं 19.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह यात्रा महज सात घंटे 10 मिनट में पूरी हो जाएगी।

    16 सितंबर से होगा नियमित परिचालन

    16 सितंबर से गाड़ी संख्या 22500 डाउन एवं 22499 अप वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जायेगी।

    जानें रूट और टाइमिंग

    गाड़ी संख्या 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किउल, 13.15 बजे जसीडीह रुकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी।

    वापसी में, गाड़ी संख्या 22499 देवघर- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किउल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम एवं 21.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: तीन तीर्थस्थलों को जोड़ेगी झारखंड से चलने वाली वंदे भारत, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

    Vande Bharat Train: मौसम के हिसाब से अनुकूल हो जाएगा वंदे स्लीपर का एसी, यात्रियों के लिए गर्म पानी से स्नान की होगी सुविधा

    Vande Bharat Train: वाराणसी से देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस से जाना अब और आसान, मात्र सात घंटे 10 मिनट में पूरी होगी यात्रा