Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vaishali News: बिदुपुर-राघोपुर पीपा पुल पर रोज लगा रहा भीषण जाम, गर्मी में घंटों लोग हो रहे परेशान

    Updated: Sun, 18 May 2025 06:15 PM (IST)

    बिदुपुर और राघोपुर को जोड़ने वाले जमींदारी घाट पीपा पुल पर इन दिनों भीषण जाम लग रहा है खासकर लगन के मौसम में। रोजाना हजारों लोग इस पुल से गुजरते हैं जिससे सरकारी कर्मचारी और किसानों को भारी परेशानी हो रही है। पुल पर वाहनों की अत्यधिक आवाजाही के कारण दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोग पुलिस तैनाती की मांग कर रहे हैं ताकि ओवरटेक से बचा जा सके।

    Hero Image
    बिदुपुर-राघोपुर पीपा पुल पर लगा जाम। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बिदुपुर। बिदुपुर और राघोपुर प्रखंड को जोड़ने वाली गंगा नदी पर बना जमींदारी घाट पीपा पुल इन दिनों जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। खासकर लगन के मौसम में आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पुल से होकर रोजाना हजारों लोगों राघोपुर और राघोपुर से बिदुपुर, महनार, हाजीपुर आदि जगहों के लिए सफर करते हैं। पुल पर लग रहे भीषण जाम की वजह से रोजाना ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारी, किसान और अन्य यात्रियों को भी आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    लगन और खेती के मौसम में वाहनों की आवाजाही में काफी वृद्धि हुई है, जिससे पुल पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के उत्तर और दक्षिण छोर पर पुलिस या चौकीदार की तैनाती होनी चाहिए, ताकि वाहन चालक ओवरटेक न करें और पंक्ति में चलें।

    बताया जाता है कि पीपा पुल का निर्माण पहले ही निर्धारित समय से काफी विलंब से हुआ। निर्माण के बाद भी विभागीय उदासीनता और संवेदक की लापरवाही के चलते कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं किया गया। नतीजतन, कभी पुल का प्लाटून बह जाता है, तो कभी रेलिंग टूटकर ट्रैक्टर गंगा नदी में गिर जाती है।

    ओवरटेक से जाम, सोलिंग कार्य भी अधूरा

    ग्रामीणों और यात्रियों का आरोप है कि पीपा पुल के एप्रोच रोड पर ईंट सोलिंग ठीक से नहीं की गई है। इस कारण जब वाहन ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं, तो वे बालू में फंस जाते हैं। इससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।

    चिलचिलाती धूप में राहगीर और स्थानीय नागरिक बेहद परेशान नजर आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का निर्वाचन क्षेत्र है। इसके बावजूद पीपा पुल और एप्रोच रोड का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया है। आम लोग लगातार इस अव्यवस्था की शिकायतें की जा रही हैं।