Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिवंशपुर में ग्रामीणों ने लालगंज के विधायक को बनाया बंधक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 10:48 PM (IST)

    एईएस से प्रभावित भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में रविवार को पहुंचे लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस गांव में ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरिवंशपुर में ग्रामीणों ने लालगंज के विधायक को बनाया बंधक

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

    एईएस से प्रभावित भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में रविवार को पहुंचे लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस गांव में एईएस से सात बच्चों की मौत के दो सप्ताह बाद पहुंचे स्थानीय विधायक श्री साह को देखते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया। सदर एसडीएम ने काफी प्रयास कर विधायक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। हरिवशंपुर गांव लालगंज विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। स्थानीय विधायक होने के कारण लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि करीब दो सप्ताह पहले गांव में एक के बाद एक सात बच्चों की मौत हो गई और विधायक न तो मातमपुरसी करने आए और ना ही उन्होंने ग्रामीणों का हाल जानने की जहमत उठाई। ग्रामीणों ने सांसद को भी खरी खोटी सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि बीते शनिवार को हरिवंशपुर गांव में जगह-जगह बैनर लगा पाया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस और लालगंज के विधायक राजकुमार साह के लापता होने की बात लिख हुई थी। सूचना देने वालों को नकद इनाम देने की जानकारी दी गई थी। बैनर पर निवेदक के रूप में हरिवंशपुर के पीड़ित परिवार लिखा हुआ था। स्थानीय सांसद पशुपति कुमार पारस का रविवार को हरिवंशपुर जाने का प्रोग्राम बना। श्री पारस सांसद के साथ-साथ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनके हरिवंशपुर आने की जानकारी होते ही लालगंज विधायक ने भी वहां जाने का प्रोग्राम बना लिया और वहां सांसद के पहुंचने के पहले पहुंच गए। इघर सांसद के आने की जानकारी मिलते ही हरिवंशपुर के अलावा खीरखौआ, बराहरूप, सहथा एवं खुर्द बखरा गांव के सैकड़ों लोग वहां जुट गए। इन सभी गांवों में चमकी बुखार से बच्चों की मौत हो चुकी है। जैसे ही विधायक वहां पहुंचे कि आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें गाड़ी से उतार लिया और बंधक बना लिया। ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया। साथ चल रहे सदर एसडीएम के समझाने पर भी ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक विधायक को बंधक बनाए रखा। बाद में एसडीएम के द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने विधायक को मुक्त किया। इसके बाद विधायक लालगंज के लिए रवाना हुए।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप