Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patepur News: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, मौके से एक पिस्तौल, कारतूस और खोखा बरामद

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:19 PM (IST)

    पातेपुर थाना के सामने रामबाग बगीचे में बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल खोखा और बाइक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

    Hero Image
    पातेपुर में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

    संवाद सूत्र, पातेपुर। पातेपुर थाना के सामने फैले विशाल रामबाग बगीचे में शनिवार बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले।

    पुलिस ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से एक लोडेड पिस्टल, एक खोखा और एक बाइक बरामद की है।

    मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना से करीब डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित विशाल रामबाग आम के बगीचे के पूर्वी एवं दक्षिणी छोड़ पर कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

    मौके से हथियार बरामद

    इससे पहले कि पुलिस मोर्चा संभालती, बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन वे भाग निकलने में सफल रहे।

    पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, एक पिस्टल तथा पिस्टल अनलोड करने पर उसमें से चार कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि बगीचे में तीन-चार बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। एक बदमाश की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    पिछले दिनों ही हुआ था एनकाउंटर

    मालूम हो कि बीते गुरुवार को वैशाली के चिंतामणिपुर में बदमाशों को गिरफ्तार करने पर पहुंची वैशाली और बेलसर थाना की पुलिस के साथ मुजफ्फरपुर एसटीएफ की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी।

    पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक कुख्यात मारा गया था। वहीं इस घटना के दूसरे दिन पातेपुर थाना की पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इससे पहले कि पुलिस मोर्चा संभालती बदमाश वहां से भाग निकले।

    पातेपुर थाना के निकट बगीचे में बदमाशों के जुटे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने एक गोली चलाई, और पिस्टल फेक कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और 4 कारतूस बरामद किया गया। बदमाशों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। -ललित मोहन शर्मा, एसपी वैशाली