Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं नामांकन पत्रों की जांच तो कहीं जनसंपर्क

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 03:04 AM (IST)

    हाजीपुर। हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय में आठवें चरण में नामांकन के बाद गुरुवार को नामांकन प˜

    हाजीपुर। हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय में आठवें चरण में नामांकन के बाद गुरुवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा कार्य प्रारंभ हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले नामांकन के बाद विभिन्न पदों पर 2627 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त हुआ है। हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में मात्र 353 वार्ड में 1257 आवेदन जमा किया गया है। दूसरे नंबर पर ग्राम कचहरी पंच के लिए 536, उसके उपरांत मुखिया पद के लिए 377, सरपंच 164 नामांकन दाखिल किये गये हैं। हाजीपुर आरओ अभ्युदय के अनुसार सात से नौ अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच एवं समीक्षा की कार्रवाई जारी रहेगी। 10 अप्रैल को रविवार होने के कारण कार्य दिवस बंद रहेंगे। 11 अप्रैल को नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन कार्य प्रारंभ हो जायेगा। गुरुवार को प्रखंड के सभी 26 पंचायतों के आवेदक सदर प्रखंड में पूरे दिन डटे रहे। अपराह्न बेला के बाद बारी-बारी से एक-एक पंचायतों का विभिन्न पदों का नामांकन जांच के बाद सही पाये जाने के बाद घोषणा की जाती रही। उसके बाद प्रत्याशी अपने-अपने घर को प्रस्थान किये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से लेकर खेत-खलिहान तक कर रहे आग्रह

    देसरी : देसरी प्रखंड के पंचायतो में मुखिया, समिति सदस्यल, जैसे अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट मांगने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। घर से खेत-खलिहान तक प्रत्याशी मतदाताओं से मिलकर वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। मगर मतदाता भी सभी को अपना वोट देने का आश्वासन देकर सभी को खुश करने में पीछे नही हैं। जहांगीरपुर शाम पंचायत में मुखिया पद के लिए पति-पत्नी चुनाव मैदान में है जो चर्चा का विषय बना है।

    तीसरे दिन 137 ने किया नामांकन

    सहदेई बुजुर्ग : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के तीसरे दिन 137 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। मुखिया पद के लिए गुरुवार को दाखिल गए कुल 26 नामांकन पत्रों में 9 महिला व 17 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिये 9 महिला व 8 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी तरह सरपंच के दाखिल किए गए नामांकन पत्रों 1 महिला और 4 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। वार्ड सदस्य के लिये कुल 68 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें 41 महिला और 27 पुरुष प्रत्याशी हैं। पंच पद के लिये दाखिल हुए 22 नामांकन पत्रों में 12 महिला और 10 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।