Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली में बाइक बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी... पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:21 PM (IST)

    हाजीपुर पुलिस ने ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से हथियार और लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। ये बदमाश युवकों को बुलाकर उनसे पैसे लूटते थे और हथियार देकर वीडियो बनाते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    सदर थाना की पुलिस ने अंतरजिला एक सहित दो बदमाश गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। सदर थाना की पुलिस ने बीते दिनों पचकुरवा गाछी के निकट मुजफ्फरपुर के युवक से लूटी गई मोबाइल के साथ एक अंतरजिला सहित दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाइल एवं एक लूटी गई मोबाइल बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि उक्त बदमाश ऑनलाइन दो पहिया वाहन एवं अन्य सामान बेचने के नाम पर युवक को बुलाते थे। उसके बाद उससे रुपए और सामान एवं ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लेते थे। उसके बाद अपने हथियार को उसे देकर वीडियो बना लेते थे। और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते थे। बदमाश कहते थे कि अगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई तो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देंगे।

    पुलिस ने आरोपी के मोबाइल पर बनाया गया विडियो सहित कई साक्ष्य बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश ने बताया कि वह अजीत नाम के व्यक्ति से 35 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदा है। उक्त व्यक्ति से बिदुपुर डीह का एक व्यक्ति भी पिस्तौल खरीदा है। पुलिस पिस्तौल बेचने वाले की तालाश में जुटी है।

    यह जानकारी सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि बीते 4 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र में रोहित कुमार, पिता विक्रम कुमार साह, ग्राम ढोढीरतन, थाना फकुली, जिला-मुजफ्फरपुर एवं उनके साथी मोहम्मद आलम के साथ पटना जाने के क्रम में राय नगर चौक स्थित पचकुरवा गाछी में अज्ञात बदमाशों के द्वारा 12,400 रुपए नगद एवं दो मोबाइल लूट लेने की घटना प्रतिवेदित की गई थी।

    इस संदर्भ में काजीपुर थाना कांड संख्या 629/25 दर्ज किया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्वभेदन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-। सुबोध कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष यशोदा नंद पांडे सदर एवं जिला आसूचना इकाई के साथ एक टीम का गठन किया गया था।

    उक्त गठित टीम द्वारा मानवीय, तकनिकी आसूचना, साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त दो आरोपी मंजन कुमार उर्फ रिपु, पिता मनोज राय एवं गौरव कुमार, पिता देवेन्द्र सिंह दोनो ग्राम नया टोला दिग्घी कला पूर्वी, थाना-सदर को एक देशी पिस्तौल दो कारतूस एवं कांड में लूटी गई एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    पुछताछ के क्रम गिरफ्तार बदमाशों के द्वारा उक्त घटना में अपने संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का खुलाशा किया गया हैं। जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

    गिरफ्तार आरोपित का नाम एवं पता

    • मंजन कुमार उर्फ रिपु, पिता मनोज राय, ग्राम नयाटोला दिग्धी कला पूर्वी, थाना-सदर , जिला-वैशाली
    • गौरव कुमार, पिता देवेन्द्र सिंह, ग्राम नयाटोला दिग्धी कला पूर्वी, थाना-सदर, जिला-मुजफ्फरपुर

    बीते 4 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिला निवासी रोहित कुमार अपने दोस्त मोहम्मद आलम के साथ अपने मोटर साइकिल से पटना से घर जा रहे थे, राय नगर चौक पर अज्ञात व्यक्ति ने मेरा मोटर साइकिल रोक कर बोला की तुम्हारे मोटर साइकिल का लोन किस्त गिरा हुआ है। मोटरसाइकिल लेकर पचकुरवा गाछी में ले गया जहां पर दो लड़का पहले से खड़ा था। और एक लड़का ने बोला की मंजन तुम पिस्टल निकालो। तब गौरव नाम के लड़का ने हम दोनों से मोबाइल छीन लिया एवं बिल्ला नाम के लड़का ने मेरे पॉकेट से दो हजार रुपया कैश एवं मेरे दोस्त के पॉकेट से 1500 कैश निकाल लिया।

    फिर मेरे मोबाइल के पे फोन का पासवर्ड डरा धमका कर मांग लिया और मेरे मोबाइल से 8900 रुपए निकाल लिया। फिर मंजन नाम के लड़का ने बारी बारी से हम दोनों को पिस्टल पकड़ा का गौरव नाम के लड़का से विडियो बनवा लिया, बोला की यदि तुमलोग पुलिस के पास जाओगे तो तुम दोनों का पिस्टल के साथ का विडियो वायरल कर दूंगा। इन चारों लड़का के द्वारा हम दोनों से पिस्टल के दम पर रंगदारी के नाम पर कुल 12,400 रुपए ले लिया।