Vaishali News: सिक्स लेन पुल पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत; चार घायल
कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 15 के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक बिट्टू कुमार की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रुस्तमपुर पुलिस ने घायलों को तुरंत पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
-1750912597405.webp)
घटना के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)
संवाद सूत्र, राघोपुर। कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल पाया नंबर 15 के निकट अनियंत्रित दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि, चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
युवक को घायल अवस्था में पुल पर तड़पते देख राहगीर जुट गए। घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाने की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है। मृतक की पहचान रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद निवासी जिम लाल राय के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है।
घायल रुस्तमपुर निवासी नकेश्वर राय के पुत्र करू राय, जाफराबाद निवासी अच्युतानंद राय के पुत्र जितेंद्र कुमार, रुस्तमपुर जेठली गांव निवासी बबलू शाह सहित चार बताया गया है।
जितेंद्र कुमार और बबलू कुमार को एन एम सीएच जबकि कारू कुमार सहित एक अन्य घायल को पीएमसीएच भेजा गया। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी है। मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल के पाया नंबर 15 के निकट दो अपाचे बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गया। बाइक पर सवार युवक घायल होकर गिर गया।
बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मृतक एवं घायल के परिवार वालों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले पहुंच गए। वहीं, घायल के परिवार वाले पटना अस्पताल पहुंच गए।
गौरतलब हो कि बीते 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल का उद्घाटन किए थे।
इस संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल के पाया नंबर 15 के निकट सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए पटना पहुंचाया गया।
दो अपाचे बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हो गए। सभी को पटना इलाज के लिए भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। सभी के परिवार वालों को सूचना दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।