Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar NIA Raid: हाजीपुर टेंपो स्टैंड संचालक, जमीन कारोबारी समेत 3 जगहों पर एनआईए ने की छापेमारी

    हाजीपुर में एनआईए ने टेम्पो स्टैंड संचालक राजू राय के घर और काजीपुर में राजू सिंह के घर पर छापेमारी की। टीम ने राजू राय के घर की बारीकी से जांच की और मौजूद लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि राजू राय कई सालों से टेम्पो स्टैंड का संचालन करते हैं। एनआईए ने सत्यम कुमार के घर पर भी एके-47 हथियार मामले में छापेमारी की थी।

    By Ravikant Kumar Edited By: Nishant Bharti Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    हाजीपुर में टेंपो स्टैंड संचालक के घर रेड

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित टेंपो स्टैंड संचालक राजू राय, बिट्टू बाबला और काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव में जमीन कारोबारी के घर गुरुवार की अलसुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की। एनआईए की टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे से शाम पांच बजे तक यानी करीब साढ़े 12 घंटे तक कार्रवाई करती रही। इस दौरान घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डाक बंगला रोड स्थित बिट्टू बाबला के घर से टीम ने दो पिस्तौल और अंग्रेजी शराब की कुछ बोतलें बरामद कीं। हालांकि इस दौरान बिट्टू बाबला घर पर मौजूद नहीं थे। छापेमारी के बाद टीम बैग में बरामद सामान लेकर निकल गई। अधिकारियों ने छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया।

    हाजीपुर और काजीपुर थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह एनआईए की छापेमारी की सूचना पर हड़कंप मच गया। टीम ने टेंपो स्टैंड संचालक राजू राय के घर में भी रेड की। घर में मौजूद लोगों से गहन पूछताछ की गई और छत समेत हर जगह बारीकी से जांच की गई।

    जानकारी के अनुसार, राजू राय पिछले कई वर्षों से हाजीपुर के कई टेंपो स्टैंड का संचालन करते हैं। गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे एनआईए की टीम एक गाड़ी से वहां पहुंची। टीम में करीब छह लोग शामिल थे। नगर थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

    छह घंटे चली टेंपो स्टैंड संचालक के घर रेड

    डाक बंगला रोड स्थित टेंपो स्टैंड संचालक राजू राय के घर एनआईए की टीम सुबह करीब साढ़े चार बजे पहुंची और छापेमारी की। छत तक बारीकी से तलाशी ली गई। मौके पर मौजूद राजू राय से कई घंटे तक पूछताछ की गई। उसके बाद टीम उन्हें साथ लेकर बिट्टू बाबला के घर पहुंची।

    साढ़े छह घंटे चली बिट्टू बाबला के घर रेड

    टीम करीब साढ़े 10 बजे टेंपो संचालक को लेकर बिट्टू के घर पहुंची। यहां भी घर में मौजूद लोगों से गहन पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में दो पिस्तौल और शराब की कुछ बोतलें बरामद हुईं। शाम करीब 5 बजे टीम बैग में बरामद सामान लेकर वहां से निकल गई। अधिकारियों ने कोई जानकारी साझा करने से इनकार किया।

    काजीपुर के घोसवर में जमीन कारोबारी के घर रेड

    काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव स्थित जमीन कारोबारी राजू सिंह के घर पर भी सुबह करीब 5:30 बजे छापेमारी की गई। घर में मौजूद लोगों से कई घंटे तक पूछताछ की गई। हालांकि राजू सिंह घर पर नहीं थे और वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित टेंपो स्टैंड संचालक राजू राय और बिट्टू बाबला के घर पर तथा काजीपुर के घोसवर गांव में रेड हुई। इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीम पूरी कार्रवाई का वीडियो भी बना रही थी और घर के आसपास झाड़ियों तक की तलाशी ली गई।

    हाजीपुर में पूर्व में भी हो चुकी है एनआईए की छापेमारी

    गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2024 को नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड स्थित उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और कृष्ण पुरी बागमली स्थित एक घर में भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। टीम करीब चार घंटे तलाशी के बाद वापस लौटी थी। बागमली मोहल्ले में सत्यम कुमार के घर और महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर मुजाहिद गांव में मुन्ना राय के घर भी छापेमारी हुई थी। उस दौरान भी कोई सामान बरामद नहीं हुआ था।

    सूत्रों के मुताबिक, अधिवक्ता स्वर्गीय अनिल राय का पुत्र मुन्ना राय पुणे में पढ़ाई करता था लेकिन बाद में अवैध गतिविधियों में शामिल हो गया। मुजफ्फरपुर में मिले अवैध हथियार का कनेक्शन उसके नाम से जोड़ा गया था। बताया जाता है कि सत्यम के घर एके-47 मामले में छापेमारी हुई थी। वहीं, हाजीपुर के कृष्णपुरी बागमली स्थित सत्यम कुमार के घर एनआईए की टीम ने एके-47 हथियार मामले में छापेमारी की थी।

    इससे पहले मुजफ्फरपुर में एक मुखिया के घर हथियार बरामदगी के मामले में कार्रवाई हुई थी। 9 मई 2024 को मुजफ्फरपुर एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि हाजीपुर के सत्यम कुमार और जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी विकास कुमार नागालैंड से एके-47 राजधानी एक्सप्रेस से लाए थे। पुलिस ने आरोपितों से दूरबीन लेंस लगे प्रतिबंधित एके-47 राइफल, मैगजीन, पांच कारतूस और तीन मोबाइल जब्त किए थे।

    सूत्रों ने बताया कि सत्यम और विकास दोनों अवैध हथियार खरीदकर बिहार लाते और बेचते थे। हथियार बेचकर जो पैसा मिलता, उससे जमीन खरीदी जाती। इसमें अधिवक्ता छोटू लाल की भूमिका बताई जाती है।

    नगालैंड और पूर्वोत्तर से हथियार-जमीन कनेक्शन

    एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह उर्फ छोटे लाल और सत्यम कुमार के बीच जमीन खरीद-बिक्री का कनेक्शन बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सत्यम कुमार देश के अलग-अलग हिस्सों से अवैध हथियार खरीदकर बिहार लाता और विकास कुमार के साथ मिलकर बेचता था। हथियारों की बिक्री से हुई कमाई जमीन खरीदने में लगाई जाती थी। इस कारोबार में अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह की भूमिका बताई जाती है।