Bihar: ज्वेलरी रुमाल में बांधकर शाम को खोलने के लिए कहता है, साधु के टोटके ने चकरा दिया दिमाग
साधु के भेष बना ठगी कर रहे दो को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के सौंपा दिया। घटना बिहार के हाजीपुर की है। यहां आभूषण दोगुना करने के नाम पर साधु बनकर आए दो व्यक्ति स्थानीय लोगों को बेवकूफ बना रहे थे लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता काम आई। दोनों पकड़े गए।

संवाद सूत्र, पातेपुर (हाजीपुर)। ठगने के लिए अपराधी तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं। वर्दी पहनने और अफसर बनने के बाद अब साधु बनकर चूना लगाया जा रहा है। ताजा मामला बिहार के हाजीपुर जिले का है। यहां एक साधु को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा है।
आभूषण दोगुना करने की दी लालच
दरअसल, हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरपुरा गांव में बीते शनिवार को एक दरवाजे पर दो व्यक्ति साधु के भेष में आया और गृहस्वामी को गहने दोगुना करने का प्रलोभन दिया। गृहस्वामी उमेश राय ने उस साधु के झांसे में आकर अपने घर का जेवर उसे दुगुने करने के लिए दे दिया।
गहने की जगह मिले प्लास्टिक के शिवलिंग
उस दोनों ठग ने कुछ देर में प्लास्टिक में लपेट कर उसे जेवर कहकर दे दिया और घरवाले को यह हिदायत दे दी कि इस पैकेट को वह शाम में खोलेंगे। जब साधु भेष रूपी दोनों ठग उसके दरवाजे से गांव किसी अन्य के यहां गया तो उमेश राय ने पैकेट खोला, तो देखा कि उस पैकेट में गहने की जगह प्लास्टिक का शिवलिंग रखे हुए थे।
रुमाल खोलते ही उड़ गए होश
प्लास्टिक के शिवलिंग देखकर उसके होश उड़ गए इस बात की जानकारी गांव वालों को दी गई, अब तो ग्रामीणों ने उस दोनों ठग को ढूंढने लगे। दोनों ठग काफी शातिर निकले। आसापास के किसी स्थान पर दोनों गए ही नहीं, पर थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को कामयाबी मिल गई।
ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई
कुछ देर बाद दोनों ठग को ग्रामीणों ने दबोच लिया। दोनों को खूब धुनाई करके पातेपुर पुलिस को सूचना दी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे एवं दोनों ठग को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया।
रोहतास के निकले दोनों ठग
पातेपुर पुलिस पकड़े गए ठग से पूछताछ की एक की पहचान रोहतास जिले के थाना अगरेर के बरडीहा पुल के इंद्रजीत नट के पुत्र करण कुमार और दूसरे उसी जिले के तिलौर थाने के राकीयान दिग़्घा गांव के चुन्नी लाठौर के पुत्र किशरी लाठौर के रूप में हुई।
रुद्राक्ष और शिवलिंग की बरामद
पकड़े गए ठगों के पास से 1100 नकद, सोने जैसा एक मंगटिका, रॉलगोल्ड की भगवान की प्रतिमा, रुद्राक्ष, शिवलिंग आदि बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों ठग के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।