Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का सोनपुर में हुआ आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 05:13 PM (IST)

    बच्चों में पढाई-लिखाई के प्रति उत्साहव‌र्द्धन को लेकर गौतम चौक के पास मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्व. केदार सिंह स्मृति संस्थान के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में यहां के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

    Hero Image
    मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का सोनपुर में हुआ आयोजन

    संवाद सहयोगी, सोनपुर :

    बच्चों में पढाई-लिखाई के प्रति उत्साहव‌र्द्धन को लेकर गौतम चौक के पास मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्व. केदार सिंह स्मृति संस्थान के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में यहां के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने कहा कि जीवन में प्रतियोगिता का बहुत महत्व है। यह छात्र-छात्राओं में जहां सफलता के लिए एक नवीन उर्जा का संचार करता है वहीं दूसरे को और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। सफल वही होता है जो प्रतिस्पर्धा से कभी नहीं घबराता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मुखिया नरोत्तम कुमार सिंह बबलू, भाजपा प्रदेश बुद्धिजीवी मंच के सदस्य विनोद सिंह सम्राट, लोजपा नेता राकेश कुमार सिंह, रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय के सचिव तृप्तिनाथ सिंह तथा भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष शिव बच्चन सिंह आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज कुमार सिंह तथा संचालन पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता समरजीत सिंह ने किया। आरंभ में आगत अतिथियों का स्वागत स्व. केदार सिंह के पुत्र ग्रामीण बैंक के अवकाश प्राप्त मैनेजर अभय कुमार सिंह ने किया। इसी बीच प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आदर्श कुमार गौतम तथा मानसी गौतम ने पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तन्नू कुमारी को ट्राफी तथा तीन हजार एक रुपए नगद, द्वितीय स्थान लाने वाली छात्रा रश्मि कुमारी को ट्राफी तथा दो हजार एक रुपए नगद एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा काजल कुमारी को एक हजार एक रुपये नकद प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। यह आयोजन अभय कुमार सिंह की पत्नी स्व. मालती सिंह की जयंती दिवस पर आयोजित किया गया।