वैशाली में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप
मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर पीट-पीट कर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे आत्महत्या बता रहा है तो कोई हत्या बता रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक इस मामले में आवेदन नहीं मिला है।

संवाद सूत्र, पातेपुर(वैशाली)। हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका 23 वर्षीय संगीता कुमारी उर्फ मोनी भैरोखड़ा गांव निवासी विपीन साह की पत्नी बताई गई है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर पीट-पीट कर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे आत्महत्या बता रहा है तो कोई हत्या बता रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात संगीता की संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसकी सूचना मिलते ही महुआ थाना के शर्मा गांव से उसके मायके वाले मौके पर पहुंच गए। मायके वाले ससुराल वालों में दहेज के लिए उसकी पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाने लगे।
स्वजनों के अनुसार विपिन व संगीता की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसे एक तीन वर्ष की पुत्री भी है। उसका पति दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है। संगीता की सास-ससुर एवं एक देवर घर पर रहते हैं। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक इस मामले में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।