वैशाली में बारात की जगह निकला जनाजा, बेटे की शादी वाले दिन ही पुलिस कस्टडी में पिता की मौत
वैशाली के राजापाकर में रविवार को एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। मोहम्मद नासिर शाह की पुलिस हिरासत में मौत हो गई जबकि उसी दिन उनके बेटे की बारात निकलने वाली थी। परिजनों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि नासिर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। गांव में गम और गुस्से का माहौल है।

मणिभूषण कुमार, राजापाकर। थाना क्षेत्र के बखरी बड़ाई पंचायत के चौसिमा कल्याणपुर गांव में रविवार को खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
मोहम्मद नासिर शाह के बेटे नसरुद्दीन की जिस दिन बारात निकलनी थी, उसी दिन सुबह खबर आई कि नासिर शाह की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई।
शुक्रवार की रात आइसक्रीम के पैसों को लेकर हुए विवाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर हथियार तक छीन लिए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नासिर शाह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
रविवार सुबह नासिर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी समीना खातून का कहना है कि उनके शौहर बेगुनाह थे और घर में मेहमानों की दावत की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस ने जबरन उठा लिया और कस्टडी में उनकी मौत हो गई।
बड़े बेटे नसरुद्दीन की रविवार को और छोटे बेटे एहसान की मंगलवार को शादी होनी थी। रिश्तेदार और मेहमान पहले से ही घर पर मौजूद थे, लेकिन अचानक आई इस मौत ने पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। वहीं, स्वजन और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की ज्यादती के कारण नासिर की मौत हुई है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
वहीं, पुलिस का कहना है कि नासिर शाह की मौत हार्ट अटैक से हुई। नासिर गांव-गांव घूमकर पत्थर की अंगूठी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। फिलहाल गांव में गम और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।