Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महनार विधानसभा: क्षेत्र में बनाए गए 15 पिंक और 2 आदर्श मतदान केंद्र, 53 अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 12:39 AM (IST)

    महनार विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। 388 मतदान केंद्रों में से 15 पिंक और 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए 63 संवेदनशील और 53 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। मतदाताओं से 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई है, ताकि वे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

    Hero Image

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025

    संवाद सहयोगी, महनार। विधानसभा चुनाव को लेकर महनार विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। क्षेत्र के कुल 388 मतदान केंद्रों में से 15 को पिंक मतदान केंद्र और 02 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 100 मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिला दोनों मतदान कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 63 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 53 को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है।

    बताया गया कि महनार विधानसभा क्षेत्र में कुल 55 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें 30 सेक्टर जंदाहा प्रखंड में और 23 सेक्टर महनार प्रखंड में हैं। पूरा महनार नगर एवं प्रखंड क्षेत्र 8 जोन में विभाजित किया गया है।

    वहीं कुल 15 पिंक मतदान केंद्रों में से 10 महनार प्रखंड में बनाए गए हैं। इनमें से अवर निबंधन कार्यालय महनार में स्थित मतदान केंद्र 349, 350 एवं 351, बालक उच्च विद्यालय महनार स्थित मतदान केंद्र संख्या 352 एवं 353, मध्य विद्यालय महनार कन्या स्थित मतदान केंद्र संख्या 354, 355 मतदान केंद्र के साथ, कन्या उच्च विद्यालय महनार स्थित मतदान केंद्र संख्या 367, 368 एवं 369 को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है।

    पिंक मतदान केंद्र पर महिला कर्मियों की तैनाती रहेगी। सभी मतदान कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था बालक उच्च विद्यालय, महनार में की गई है। इसके लिए कुल 22 काउंटर बनाए गए हैं, जहां से मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों के लिए भेजा जाएगा।

    सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग और मूलभूत सुविधाएं

    चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर उच्च गुणवत्ता वाले दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही बिजली, पानी, रैंप जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है।

    दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह महनार एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि इस बार दो यूथ मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के साथ-साथ अन्य सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी, ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। उन्होंने आम मतदाताओं से अपील की कि वे 6 नवंबर को घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं।