Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी था नगर का पॉश इलाका, आज बिगड़ी सूरत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2020 06:44 PM (IST)

    कभी नगर के सबसे स्वच्छ और पॉश मोहल्ले में शुमार एसडीओ रोड अंदर किला मुहल्ला आज अपनी स्थिति पर नाराज है। यहां की सड़कें सड़ांध देते गंदे पानी से बजबजा रही हैं। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से इस मोहल्ले की सूरत बिगड़ी हुई है।

    कभी था नगर का पॉश इलाका, आज बिगड़ी सूरत

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर:

    कभी नगर के सबसे स्वच्छ और पॉश मोहल्ले में शुमार एसडीओ रोड, अंदर किला मुहल्ला आज अपनी स्थिति पर नाराज है। यहां की सड़कें सड़ांध देते गंदे पानी से बजबजा रही हैं। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से इस मोहल्ले की सूरत बिगड़ी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो इस मौसम में कमोबेश शहर के अधिकतर वार्डों में सड़कों की स्थिति नारकीय है। जगह-जगह जलजमाव दिख रहा है, लेकिन अंदर किला में पत्थर मस्जिद और जगदंबा स्थान से जो सड़क गंडक के किनारे तक जाती है, उसपर नाले का पानी सालों भर रहता है। उस रास्ते से पैदल जाना भी मुश्किल है। बहुत मजबूरी में जहाने वाले को गंदे पानी से गुजरना होता है। अगर कोई गाड़ी या बाइक से उस रास्ते से जाता है तो संक्रमण काल में गंदगी भी अपने साथ घरों में ले जाता है।

    यही हाल पत्थर की मस्जिद से नखास की ओर जो सड़क जाती है, उसकी है। उस लंबी सड़क पर हमेशा गंदा पानी जमा रहता है। सड़क के किनारे जितने भी घर बने हैं, उनके बच्चे-सयाने सभी उसी रास्ते गुजरते हैं। कुल मिलाकर अंदर किला एसडीओ रोड से जो सड़क शहर के मेन हिस्से की ओर आती है, सभी जर्जर स्थिति में हैं। एसडीओ रोड तो एक प्रकार से बंद हो चुका है। कभी इसी रोड से जिला जज, डीएम, एसपी, एसडीओ, सिविल सर्जन आदि आला अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती थीं, लेकिन लंबे समय से अधिकारियों की गाड़ियां उधर से नहीं आती-जाती। अब अधिकारी जीए इंटर स्कूल होते हुए जौहरी बाजार होकर कलेक्ट्रेट और कोर्ट जाते हैं। वर्षा में जौहरी बाजार रोड में भी पानी लग जाता है। वार्ड नंबर आठ, नौ और 10 से घिरा हुआ अंदर किला एसडीओ रोड का इलाका आज अपने बुरे हाल पर रो रहा है। यहां रहने वाला हर व्यक्ति गंदगी और नाले के पानी से परेशान है। पूरे इलाके में अच्छे नालों का घोर अभाव है। कहीं-कहीं नाले के नाम पर खानापूर्ति की गई है।