दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता का लाइसेंस रद्द
वैशाली। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर निर्धारित समय पर राशन-किरासन का वितरण में गड़बड़ी करने वाले जन वितरण के दो जन प्रणाली को लाईसेंस करद्द कर दिया।
वैशाली। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर निर्धारित समय पर राशन-किरासन का वितरण में गड़बड़ी करने वाले जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरूद्ध जांच करा कर अनुमंडल पदाधिकारी र¨वद्र कुमार ने दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समय पर पीएचएच एवं अंत्योदय अन्न योजना के कार्डधारियों को प्रतिमाह ससमय राशन-किरासन मुहैया नहीं कराने वाले हाजीपुर वार्ड नंबर 33 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता गीता देवी की दुकान की जांच सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरमेंद्र कुमार जांच करके प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा था। इसी प्रतिवेदन के आधार पर उक्त दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। इसी तरह वैशाली प्रखंड के मदरना पंचायत के हरिकांत तिवारी की जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने की थी तथा जांच के दौरान वितरण में गड़बड़ी किए जाने का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा। जिसके आधार पर उक्त दुकान का भी लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।