Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने कहा- किसी को भी मजहब के नाम पर भारत को बांटने नहीं देंगे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 11:44 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि यह देश किसी की बपौती नहीं है जो मजहब के नाम पर अलगाववाद का बीज बोए। ऐसे लोगों को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

    लालू ने कहा- किसी को भी मजहब के नाम पर भारत को बांटने नहीं देंगे

    वैशाली [जेएनएन]। देश का संविधान किसी भी मजहब के साथ छेड़छाड़ की अनुमति नहीं देता। धर्म आधारित राजनीति एवं आतंकवाद विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं। सरकारें आती-जाती रहेंगी, भारत एक है और रहेगा।

     महुआ विधानसभा क्षेत्र के सुमेरगंज में दरगाह शरीफ हजरत इसाक अली कादरी के सालाना उर्स में चादरपोशी के बाद आयोजित समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ये बातें कहीं। 
    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अब अपना रास्ता बदल दिया है। आतंकी हमलों में सबसे अधिक मौतें पाकिस्तान में ही हुई हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई सभी जाति के लोगों ने मिलकर लड़ी थी। हालांकि, आज वे लोग इसका फायदा उठा रहे हैं जिनका आजादी के संघर्ष में कोई योगदान नहीं था।
    वे अजमेर शरीफ से लेकर पाकिस्तान तक के ईदगाहों एवं मजारों में जाकर देश के विकास की दुआ मांग चुके हैं। यह देश किसी की बपौती नहीं है जो मजहब के नाम पर अलगाववाद का बीज बोए। ऐसे लोगों को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। 
    राजद सुप्रीमो ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग अपने हुनर से परिवार की परवरिश करते हैं, लेकिन उन्हें अक्सर भयभीत किया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भारत का नाम आर्यावर्त जम्बू द्वीप, भारत द्वीप कहा जाता था, लोग हिंदुस्तान कहां से ले आए, समझ से बाहर की चीज है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें