Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज में फार्म भरने के लिए गयी छात्रा का अपहरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 11:00 PM (IST)

    वैशाली। सदर थाना क्षेत्र के चन्द्रालय गांव स्थित घर से महिला कालेज फार्म भरने के लिए निकली एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉलेज में फार्म भरने के लिए गयी छात्रा का अपहरण

    वैशाली। सदर थाना क्षेत्र के चन्द्रालय गांव स्थित घर से महिला कालेज फार्म भरने के लिए निकली एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर अपहृता के पिता उमेश पासवान ने अपने पड़ोसी मिथुन कुमार, उसके पिता वीरचन्द्र पासवान, मां रेखा देवी, भाई मुकेश पासवान तथा देवराज पथ निवासी राहुल कुमार के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के चन्द्रालय गांव के उमेश पासवान की पुत्री संजुला कुमारी घर से महिला कालेज फार्म भरने की बात बताकर निकली थी। वह देर शाम तक लौट कर अपने घर नहीं आई। उसके बाद उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पता चला कि उसका पड़ोसी मिथुन कुमार अपने दोस्त राहुल कुमार के साथ अपनी बाइक पर संजुला को बैठाकर ले जा रहा था। इसके बाद उसके परिवार वाले मिथुन कुमार के घर पर गए, जहां से उसके माता पिता ने इनलोगों को भगा दिया।