Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवासी कामगारों को मनरेगा के तहत दिए गए जॉब कार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 07:55 PM (IST)

    सहदेई बुजुर्ग। उम्मीदों और विश्वास के साथ अपने घर लौटने वाले प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सहदेई बुजुर्ग पंचायत में मनरेगा का रोजगार कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही इन लोगों को मनरेगा की योजना में रोजगार देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

    प्रवासी कामगारों को मनरेगा के तहत दिए गए जॉब कार्ड

    सहदेई बुजुर्ग। उम्मीदों और विश्वास के साथ अपने घर लौटने वाले प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सहदेई बुजुर्ग पंचायत में मनरेगा का रोजगार कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही इन लोगों को मनरेगा की योजना में रोजगार देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सहदेई बुजुर्ग पंचायत के ऐसे ही प्रवासी कामगारों को राजद के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अध्यक्ष रविन राय ने पंचायत की मुखिया पिकी देवी की उपस्थिति में मनरेगा के रोजगार कार्ड का वितरण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मुखिया ने बताया कि वर्तमान में सौ से अधिक प्रवासियों के बीच मनरेगा के जॉब कार्ड का वितरण किया गया है। बताया कि पंचायत के तीन सौ से अधिक लोगों के बीच मनरेगा के जॉब कार्ड का वितरण किया जाएगा। मुखिया ने बताया प्रखंड के बिल्ली चंवर स्थित नहर उड़ाही कार्य सहित मनरेगा की दो योजनाओं पर फिलहाल कार्य प्रारंभ कराया गया है, जिसमें स्थानीय मजदूरों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को भी काम दिया जा रहा है। बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके इसको लेकर पंचायत की ओर से सरकार के निर्देशानुसार लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस अवसर पर पंचायत के वार्ड सदस्य एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।