Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा के बीच जिले 48 केंद्रों पर आज से होगी इंटर की परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2020 08:09 PM (IST)

    - शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को व्यापक प्रशासनिक बंदोबस्त - परीक्षा सेंटर के 500 गज की परीधी में निषेधाज्ञा लगाने को दिया गया है आदेश

    कड़ी सुरक्षा के बीच जिले 48 केंद्रों पर आज से होगी इंटर की परीक्षा

    वैशाली। वैशाली जिले में सोमवार से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में 48 परीक्षा केंद्रों पर 3 से 13 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, महुआ में 8 एवं महनार में 4 केंद्रों पर परीक्षा होगी। डीएम उदिता सिंह ने परीक्षा के संचालन को लेकर ड्यूटी में लगाए गए केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। बोर्ड के निर्देशों का सभी अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर 500 की परिधि में निषेधाज्ञा का आदेश

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर एसडीएम के स्तर पर परीक्षा के दौरान केंद्रों के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लगाने का आदेश दिया गया है। वहीं सीसी कैमरे की निगेहबानी में इंटर की परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर तैनात वीक्षक, केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी पैनी नजर रखेंगे। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की गहन चेकिग की जाएगी। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रथम पाली में सुबह 9.20 बजे एवं दूसरी पाली में अपराह्न 1.35 बजे के बाद प्रवेश नहीं पा सकेगा। जिले में 48 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

    3 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा को लेकर वैशाली जिले में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 41852 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 1991 वीक्षकों को भी लगाया गया है। इंटर की परीक्षा के लिए हाजीपुर में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 21914 छात्र एवं 8685 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। महुआ में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 7513 छात्राएं परीक्षा देंगी। महनार अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर 3740 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।

    इस वर्ष इंटर परीक्षा में 21914 छात्र और 19938 छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। महुआ एवं महनार अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाजीपुर में छात्रों के अलावा 7 परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। जिले मे बनाए गए कुल 48 परीक्षा केन्द्रों में से 29 केन्द्र पर छात्र एवं 19 परीक्षा केन्द्र पर छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। हाजीपुर में इन शिक्षण संस्थानों में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र

    हाजीपुर में जेपी इवनिग कॉलेज, राजकीय आंबेडकर आवासीय विद्यालय हाजीपुर, सूरजदेव मेमोरियल स्कूल हाजीपुर, आरएन कॉलेज हाजीपुर, संत पॉल स्कूल हाजीपुर, एसएम इंटर कॉलेज हाजीपुर, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल सराय, डायट भवन हाजीपुर, डॉ. आरबी राय कॉलेज हाजीपुर, वैशाली महिला महाविद्यालय हाजीपुर, ग्रीन फील्ड स्कूल हाजीपुर, नोबल क्रिएटिव स्कूल बासुदेवपुर चपुता, वीके राजेश्वर स्कूल हाजीपुर, जमुनीलाल कॉलेज हाजीपुर, सीआरके पॉलिटेक्निक कॉलेज हाजीपुर, गुरु वशिष्ठ विद्यायन हाजीपुर, रामदेव सिंह आइटीआइ चांदपुरा हाजीपुर, सीआरके कॉलेज हाजीपुर, बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन हाजीपुर, बीबीएस स कॉलेज बासुदेवपुर चपुता, आरएच कालेज रजासन बिदुपुर, आरबीएस कॉलेज हाजीपुर, संत जॉन एकेडमी दौलतपुर चांदी, एमएसआरडी इस्माइलपुर , किड्स इटरनेशनल स्कूल कंचनपुर, उच्च विद्यालय सराय, संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल कुतुबपुर, जीए इंटर स्कूल हाजीपुर, आइएमएस कॉलेज हाजीपुर, एसएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल हाजीपुर, सहयोगी सेकेंडरी स्कूल हाजीपुर, एमपीएस एकेडमी सांचीपट्टी, हायर सेकेंडरी स्कूल सेन्दुआरी। महुआ में यहां बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र

    महुआ अनुमंडल के अक्षयवट महाविद्यालय महुआ, निरसु नारायण कॉलेज सिघाड़ा महुआ, संत जॉन एकेडमी महुआ ,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल महुआ ,वैशाली हाई स्कूल महुआ, वाइएन आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट करहनियां महुआ, संत जेवियर्स स्कूल कुशहर महुआ एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया को परीक्षा केंद्र जहां बनाया गया है। महनार के इन कॉलेजों और स्कूलों में बनाए गए हैं केन्द्र

    महनार में उच्च विद्यालय महनार ब्लॉक, ग‌र्ल्स हाई स्कूल महनार, आरपीएस कॉलेज चकयाज एवं आरएनजी इंटरनेशनल स्कूल महनार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों पालियों में अलग-अलग होगी प्रश्न पत्रों की निकासी

    इंटर की परीक्षा में प्रश्न पत्रों की निकासी ट्रेजरी से दोनों पालियों में अलग-अलग होगी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही प्रश्न पत्र खोले भी जाएंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम स्थित बज्रगृह में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। दोषी पाए गए तो 2000 जुर्माना एवं 6 माह कारावास

    परीक्षा में कदाचार करने या उसे प्रोत्साहित करने एवं आदेश का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों के अंर्तगत कार्रवाई की जाएगी। जो परीक्षार्थी, अभिभावक, वीक्षक, केंद्राधीक्षक, सरकारी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिस कर्मी परीक्षा में कदाचार करते या उसे बढ़ावा देते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरूद्ध उपरोक्त अधिनियम के अंर्तगत अधिक से अधिक 6 माह और 5 माह के कारावास के कारावास या 2000 रुपया तक जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner