वैशाली में गेम खेलने के दौरान आम के गाछी में बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
वैशाली जिले के बराटी थाना क्षेत्र में अक्षयवट राय रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने विक्की कुमार नामक एक किशोर को गोली मार दी। घायल किशोर मोबाइल पर गेम खेल रहा था तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और वीडियो बनाने के आरोप में उससे उलझ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। बराटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्षयवट राय रेलवे स्टेशन के निकट आम के गाछी में बदमाशों ने एक किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल के स्वजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल का इलाज किया गया। किशोर को एक गोली दाहिने ठेहूना के निकट मारी गई है।
फिलहाल किशोर का सदर अस्पताल में डॉक्टर से दिखाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार घायल किशोर शिवाजी राय के 17 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार अक्षयवट राय स्टेशन के निकट अपने मोबाइल से गेम खेल रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाश आया और किशोर को यह बोल कर उलझ गया कि तुम मेरा वीडियो अपने मोबाइल में बना रहा है।
किशोर ने बताया कि वह अपने मोबाइल में गेम खेल रहा है। इसी दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई। कुछ देर बाद आम के गाछी में बदमाशों ने किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में घायल किशोर ने बताया कि हम मोबाइल में बैठकर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक शराब लेकर आया और बोला कि तुम मेरा मोबाइल में वीडियो क्यों बना रहे हो। जब हम बोले कि हम अपने मोबाइल में गेम खेल रहे हैं ,तो इसी बात को लेकर युवक कहा सुनी करने लगा। इसी दौरान युवक बंदूक निकालकर गोली मार दिया। घायल ने बताया की गोली मारने वाला युवक बगल के गांव का है।
इस संबंध में बराटी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।